बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में मजदूर की संदिग्ध मौत, 2 की आंखों की रोशनी गायब, पेय पदार्थ पीने के बाद बिगड़ी तबीयत - Suspicious Death In Muzaffarpur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 9:28 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 10:27 AM IST

Muzaffarpur Hooch Tragedy: होली से पहले शराब की तस्करी बढ़ गई है. इस बीच मुजफ्फरपुर में जहरीले पेय पदार्थ पीने से मजदूर की संदिग्ध मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है.

Suspicious Death In Muzaffarpur
Suspicious Death In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: बिहार केमुजफ्फरपुर में मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई है, जबकि दो मजदूरों की आंखों की रोशनी चली गई है. पेय पदार्थ पीने से मामला सामने आने की आशंका जताई गई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय उपेंद्र राय के रूप में हुई है. वहीं आंखों की रोशनी गंवाने वालो में 26 वर्षीय संतोष राय और 24 वर्षीय सुधीर राय शामिल हैं. तीनों गायघाट थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव के रहने वाले हैं.

जहरीला पेय पदार्थ शराब तो नहीं?:संतोष का इलाज अहियापुर के जीरोमाइल चौक स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि सुधीर का इलाज भी चोरी छिपे कराया जा रहा है. उसका अभी कोई ट्रेस नहीं मिला है. वहीं, मामला सामने आते ही जिला पुलिस और उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया है. तीनों ने किस धंधेबाज से लेकर पेय पदार्थ लिया और कहां उसका सेवन किया था. पुलिस ने उसकी जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

दो लोगों की आंखों की रोशनी गई: बताया जाता है कि तीनों मजूदर गांव के ही ठेकेदार अवधेश कुमार के पास काम करते थे. बीते 19 मार्च को ठेकेदार के कहने पर ही काजीमोम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामू चक स्थित वीआईपी कॉलोनी में एक नवनिर्मित मकान में काम करते गए थे. काम खत्म होने पर वहीं पर पार्टी आयोजित की गई थी. जिसमें पेय पदार्थ भी मंगाया गया था. इस दौरान उनके साथ अन्य मजदूर भी थे. खाने पीने के बाद सभी उसी जगह पर सो गए. अगले दिन सुबह में उठने पर उपेंद्र, संतोष और सुधीर की तबीयत बिगरने लगी और आंख से धुंधला दिखने लगा था.

प्रशासन ने नहीं की पुष्टि: वही, घटना को लेकर एएसपी पूर्वी शहरयार अख्तर ने कहा, 'पुलिस टीम जांच के लिए गई थी लेकिन इस तरीके का कोई मामला सामनें नहीं आया है. हमारी पूरी नजर है.'

ये भी पढ़ें:शराबबंदी में मौत पर सवाल! 6 साल में 202 मौतों की पुष्टि, BJP का दावा- '750 के पार है मृतकों की संख्या'

Last Updated :Mar 24, 2024, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details