हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM सुक्खू के खिलाफ चुनाव आयोग से सुधीर शर्मा ने की शिकायत, आचार संहिता उल्लंघन करने का लगाया आरोप - Sudhir Sharma complains against CM

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 10:43 PM IST

Sudhir Sharma Complaints Against CM Sukhu To EC: धर्मशाला से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. सुधीर शर्मा ने सीएम पर चुनाव के कामों के लिए सरकारी सर्किट हाउस का उपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में चुनाव आयोग से सीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

CM सुक्खू के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे सुधीर शर्मा
CM सुक्खू के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे सुधीर शर्मा

धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू द्वारा बीते दिन पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस धर्मशाला में बैठक करने और मीडिया कर्मियों को संबोधित करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से सीएम सुक्खू द्वारा चुनाव प्रचार करने पर भी रोक लगाने की मांग की है.

धर्मशाला से भाजपा उम्मीदवार सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ शिकायत चुनाव आयोग से की है और कार्रवाई की मांग की है. सुधीर शर्मा ने शिकायत में कहा, "सीएम सुक्खू ने सरकारी सर्किट हाउस और गेस्ट हाउस में धर्मशाला विधानसभा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के साथ बैठक की और मीडिया कर्मियों को भी संबोधित किया. सरकारी सर्किट हाउस और गेस्ट हाउस परिसर का उपयोग राजनीतिक दल नहीं कर सकते हैं और इसका उपयोग केवल अस्थायी प्रवास के लिए किया जा सकता है. इसका कोई भी उल्लंघन, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा".

सुधीर शर्मा ने कहा, जिला रिटर्निंग अधिकारी यानी धर्मशाला में कांगड़ा उपायुक्त, धर्मशाला एसडीएम भी लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे. सरकारी अधिकारियों से, जिनसे आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को रोकने की अपेक्षा की गई थी, उन्होंने स्वयं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

सुधीर शर्मा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को अपेक्षित नोटिस दिया जाए और माननीय मुख्यमंत्री को कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में आगे चुनावी बैठकें करने और प्रचार करने से रोका जाए. उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और न्याय के हित में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्होंने स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें:गजब हो गया! चोरी की मोटरसाइकिल ढूंढने गए पुलिसवाले की ही बाइक चोरी हो गई

ये भी पढ़ें: एक तरफा प्यार, तकरार और दराट से ताबड़तोड़ वार, पालमपुर हमले की कहानी आरोपी की जुबानी

Last Updated : Apr 22, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details