ETV Bharat / state

गजब हो गया! चोरी की मोटरसाइकिल ढूंढने गए सुरक्षाकर्मी की ही बाइक चोरी हो गई - UNA THEFT CASE

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 6:42 PM IST

Policeman Bike Theft in Una
ऊना में पुलिस वाले की बाइक चोरी

Security Guard Bike Theft in Una: ऊना जिले के पीर निगाह में एक श्रद्धालु की बाइक चोरी हो गई. जब मंदिर में मौजूद सुरक्षाकर्मी चोरी की बाइक ढूंढने लगा तो पता चला की खुद सुरक्षाकर्मी वाले की बाइक भी चोरी हो गई है.

ऊना: ऊना जिले में चोरों का कोहराम इतना बढ़ गया है कि अब सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. आम जनता तो पहले ही चोरों के आतंक से परेशान है, लेकिन अब सुरक्षाकर्मी पर भी चोरों की पूरी नजर है. ऐसा ही एक मामला ऊना जिले से सामने आया है. जहां चोर सुरक्षाकर्मी की ही बाइक उड़ा ले गया. दरअसल ऊना जिले में श्रद्धालु की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया, लेकिन इस बीच चोर श्रद्धालु की बाइक ढूंढ रहे सुरक्षाकर्मी की ही बाइक चुरा ले गया.

चोरी की बाइक ढूंढने निकले सुरक्षाकर्मी की बाइक चोरी

ऊना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर में आए श्रद्धालु की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में जतप्रीत सिंह ने बताया कि रविवार शाम वह अपने दोस्त दलविंद्र कुमार व जतिन चौधरी के साथ बाइक पर पीर निगाह मंदिर पहुंचे. जहां पर जतप्रीत व उसके दोस्त अपनी बाइक लंगर हाल के सामने खड़ी करके मंदिर में माथा टेकने चले गए. जब वे माथा टेकने के बाद वापस आए, तो बाइक वहां से गायब थी. बाइक की तलाश में जब उन्होंने मंदिर के सुरक्षाकर्मी सुभाष चंद्र से पूछा, तो सुरक्षाकर्मी उनके साथ मंदिर के गेट के बाहर आया. जतप्रीत सिंह ने बताया कि सुरक्षाकर्मी संग जब वे लोग अपनी बाइक ढूंढ रहे थे, तो पता चला कि सुरक्षाकर्मी सुभाष चंद्र की भी बाइक चोरी हो गई है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

जिसके बाद जतप्रीत और उसके साथियों ने बाइक की काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. जतप्रीत ने बताया कि उन्होंने सुरक्षाकर्मी सुभाष चंद्र के साथ गेट के बाहर सीसीटीवी कैमरे को जब चेक किया, तो उसमें एक लड़का सुभाष चंद्र की बाइक चोरी कर ऊना की तरफ ले जाता हुआ दिखाई दिया. मामले को लेकर जतप्रीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है. हालांकि ये चोरी का कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पीर निगाह मंदिर से बाइकें चोरी हुई हैं, जिससे श्रद्धालु अपनी बाइक और गाड़ियों पार्क करने से डरते हैं.

'पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि शातिर को जल्द काबू किया जा सके.' - संजीव भाटिया, एएसपी ऊना

ये भी पढ़ें: एक तरफा प्यार, तकरार और दराट से ताबड़तोड़ वार, पालमपुर हमले की कहानी आरोपी की जुबानी

Last Updated :Apr 22, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.