उत्तराखंड

uttarakhand

पीजी कॉलेज डाकपत्थर में छात्रों ने की तालाबंदी, शासन-प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 9:55 PM IST

PG College Dakpathar वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज छात्रों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय तालाबंदी की है. इसी बीच उन्होंने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई,तो वह आमरण - अनशन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

पीजी कॉलेज डाकपत्थर में छात्रों ने की तालाबंदी

विकासनगर: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लंबे समय से छात्र अपनी मां को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं, जो कि लंबे समय से लटकी पड़ी हुई हैं. ऐसे में एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्र संगठनों ने महाविद्यालय में तालाबंदी की है. इसी बीच छात्रों ने कहा कि लंबे समय से महाविद्यालय में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों को विषय की कमी है. जिससे भूगोल, संस्कृत और अन्य विषयों का संचालन जल्द किया जाए.

संस्कृत और इकोनॉमिक्स जैसे विषय नहीं हो रहे संचालित:छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट ने बताया कि विद्यार्थी परिषद और छात्र संगठन लंबे समय से अपनी मांगों को उठा रहे हैं. क्षेत्र का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के चलते यहां पर बायोलॉजी, संस्कृत और इकोनॉमिक्स जैसे विषय संचालित नहीं हो रहे हैं. साथ ही यहां पर छात्रावास का भी संचालन नहीं किया गया है. जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है. ऐसे में जल्द ही छात्रावास का संचालन होना चाहिए.

मांगें पूरी न होने पर छात्र करेंगे आमरण अनशन:आशीष बिष्ट ने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जाता है कि आपकी मांगें पूरी की जाएगी, लेकिन मांगें पूरी नहीं की जाती हैं. उन्होंने कहा आने वाले समय में आमरण अनशन पर बैठेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. इसके अलावा उन्होंने कॉलेज के पैदल रास्ते में पड़ने वाली पुलिया का नव निर्माण कराने की मांग उठाई है.

बीजीआर कैंपस पौड़ी में छात्रों ने दिया धरना:बता दें कि इससे पहले हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस पौड़ी में छात्रों ने नारेबाजी कर प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की. छात्र विवि परिसर की सड़क, हॉस्टल, क्लास रूम आदि को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Feb 20, 2024, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details