उत्तराखंड

uttarakhand

गढ़वाल विवि के बीजीआर कैंपस पौड़ी में छात्रों को करनी पड़ी तालाबंदी, जानिए वजह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 1:20 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 4:42 PM IST

Student Protest in BGR Campus Pauri हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस पौड़ी में छात्रों ने नारेबाजी कर प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की. छात्र विवि परिसर की सड़क, हॉस्टल, क्लास रूम आदि को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं.

Pauri Student Protest
बीजीआर कैंपस पौड़ी में छात्रों का धरना

श्रीनगर:एचएनबी गढ़वाल विवि का बीजीआर कैंपस बदहाल स्थिति में है. जिस वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में छात्रों ने बीते दिन परिसर के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया और प्रशासनिक भवन में तालाबंदी भी की. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिसर को जाने वाली मुख्य सड़क, हॉस्टल, क्लास रूम की स्थिति नहीं सुधारी गई तो वो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. इसके लिए छात्रों ने विवि को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर यानी बेजवाड़ा गोपाल रेड्डी कैंपस पौड़ी के छात्रसंघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल ने कहा कि बरसात के दिनों क्लास रूम में पानी टपकता है. परिसर को जाने वाली सड़क भी खस्ता है. हॉस्टल भी बदहाल स्थिति में है. जिस संबंध में विवि को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन हालात नहीं सुधरते हैं. जिसके चलते विवि के छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

वहीं, छात्रसंघ महासचिव ऋतिक रावत ने बताया कि बीजीआर परिसर में देशभर के छात्र पढ़ने आते हैं, लेकिन विवि ने छात्रों की सुविधा के लिए बसों का भी संचालन नहीं किया है. जिससे छात्रों को आवाजाही में परेशानी होती है. छात्रों ने अविलंब बसों के संचालन की मांग भी उठाई है. उनका कहना है कि अभी राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (National Assessment and Accreditation Council) का सर्वे होना है, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है.

पौड़ी में छात्रों का धरना

क्या बोले विवि के अधिशासी अभियंता?दूसरी तरफ विवि के निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजयनंद बहुगुणा ने कहा कि परिसर के जो भवन क्षतिग्रस्त है, उनका ट्रीटमेंट का काम शुरू कर दिया गया है. हॉस्टलों के ट्रीटमेंट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, कॉलेज को जाने वाली मुख्य सड़क के संबंध में उन्होंने बताया कि सड़क के ट्रीटमेंट के लिए टेंडर आवंटित किए जा चुके हैं, लेकिन इस जगह पर नमी होने की वजह से काम में देरी हो रही है. नमी हटने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 20, 2024, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details