बिहार

bihar

सिवान के सरयू नदी में डूबने से पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत, एक लापता, नहाने के दौरान हादसा - Death Due To Drowning In Siwan

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 8:11 PM IST

Death Due To Drowning In Siwan: बिहार के सिवान में सरयू नदी डूबने से छात्र की मौत हो गई. इस घटना में एक छात्र लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर

सिवान में डूबने से एक छात्र की मौत
सिवान में डूबने से एक छात्र की मौत

सिवानः बिहार के सिवान में डूबने से एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है. एक छात्र लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. घटना जिले के सिसवन थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान गोरिया कोठी निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है. लापता छात्रा की पहचान जहानाबाद के रहने वाले रोशन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

नहाने के दौरान हादसाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के कुल 7 छात्र बाजार जाने को कहकर कॉलेज से निकल गए. इसके बाद सभी पास के ही सरयू नदी में नहाने चले गए. नहाने के दरमियान अचानक बीच भंवर में दो छात्र फंस गए. आनन-फानन में अन्य छात्रों ने मिलकर बचाने की कोशिश की. दोनों छात्र डूब गए.

दूसरे छात्र की खोजबीन जारीः इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलाया और नदी में खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने एक शव को बरामद कर लिया है. दूसरा छात्र अभी भी लापता है. देर शाम तक दूसरे छात्र की तलाश की गई लेकिन पता नहीं चल सका है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.

लापता छात्र की खोजबीन की मांगः पुलिस ने एक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. लापता छात्र के परिजनों ने पुलिस से खोजबीन कराने की मांग की है. इस घटना से अन्य छात्र भी आहत हैं.

यह भी पढ़ेंःबिहार में बड़ा हादसा, श्राद्धकर्म के दौरान नदी में नहाते समय पांच युवक डूबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details