उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड के होनहार, 10वीं में श्रीनगर के आयुष ने हासिल किया तीसरा स्थान, बिना ट्यूशन के लाए 99 परसेंट - Uttarakhand Board Exam Result 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 7:30 PM IST

Uttarakhand Board Results 2024 उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में श्रीनगर के आयुष शाह ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. आयुष ने बिना ट्यूशन के 99 परसेंट अंक लाए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में आयुष ने बताया कि वो न्यूरोसर्जन बनना चाहता है.

Srinagar Student Ayush Shah
छात्र आयुष शाह

10वीं में श्रीनगर के आयुष ने हासिल किया तीसरा स्थान

श्रीनगर:आज उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के छात्र आयुष शाह ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. आयुष ने 99 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता, स्कूल और श्रीनगर का नाम रोशन किया है. खास बात ये है कि आयुष ने कभी ट्यूशन नहीं पढ़ा. आयुष शाह ने गणित 100, अंग्रेजी में 99, विज्ञान में 98, संस्कृत में 99, सामाजिक विज्ञान में 99 और हिंदी में 99 अंक लाए हैं.

न्यूरोसर्जन बनना चाहता है आयुष शाह:ईटीवी भारत से खास बातचीत में छात्र आयुष शाह ने बताया कि वो टाइम टेबल बनाकर अपनी पढ़ाई करता था. इसके तहत वो 8 घंटे तक पढ़ाई करता था. इस बीच वो खेल कूद में भी हिस्सा लेता था. फुटबॉल उसका फेवरेट खेलों में से एक है. आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और माता पिता को दिया है. आयुष ने बताया कि वो न्यूरोसर्जन बनकर प्रदेश में अपनी सेवाएं देना चाहता है.

श्रीकोट का छात्र आयुष शाह

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता:आयुष शाहने परीक्षा में शामिल होने वाले अन्य छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि हर दिन पढ़ाई को समय देकर ही सफलता हासिल की जा सकती है, मेहनत के अलावा सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. वहीं, आयुष की सफलता को लेकर उसके शिक्षक और माता पिता बेहद खुश हैं. मूल रूप से आयुष शाह कीर्तिनगर ब्लॉक के थातीडागर गोठार गांव का निवासी है.

सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के छात्र आयुष शाह ने किया टॉप

आयुष के पिता एसआईसी के मुख्य बीमा सलाहकार और बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं. आयुष के पिता संजय शाह कहते हैं कि उन्होंने कभी भी आयुष पर अनावश्यक प्रेशर नहीं डाला. बिना बोले ही आयुष अपनी पढ़ाई लिखाई में ध्यान दिया करता था. खेलकूद पर कम ध्यान देने के बाद भी कभी-कभी फुटबॉल खेलना उसे पसंद है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

वहीं, आयुष की मां पुष्पा शाह भी बेटे की सफलता पर बेहद खुश हैं, गृहणी होने के बावजूद वो आयुष के टाइम टेबल का हमेशा ख्याल रखा करती थीं. उधर, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य भीमराज बिष्ट भी आयुष की सफलता पर गदगद है. उनका कहना है कि आयुष एक होनहार छात्र है, जो भविष्य में भी उच्च मुकाम हासिल करेगा.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

ऐसे देखें छात्र अपना रिजल्ट:वहीं, छात्र उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा indiaresults.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 30, 2024, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details