झारखंड

jharkhand

दुमका में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप मामलाः सभी आरोपी चिन्हित, जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कर दिलाई जाएगी सजा- एसपी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 9:49 PM IST

Action regarding Spanish woman gang rape. दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप को लेकर कार्रवाई जारी है. इसी बीच एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा बचे हुए आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है. उनकी जल्द गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाई जाएगा.

SP took action regarding Spanish woman gang rape in Dumka
दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप को लेकर कार्रवाई जारी

जानकारी देते दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार

दुमकाः स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप मामले को लेकर एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. इसके साथ ही बाकी बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी होने पर स्पीडी ट्रायल कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. इसके अलावा पीड़िता को डालसा की मदद से मुआवजा भी दिलाया जाएगा.

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप में शामिल गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपने चारों साथियों के नाम और पता बताया है. उन सभी को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. रविवार को यह जानकारी दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के साथ साझा की. एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर पीड़िता की घड़ी बरामद की है.

एसपी ने कहा- पीड़िता को दिलाया जाएगा मुआवजाः

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि डालसा की मदद से पीड़ित स्पेनिश महिला को मुआवजा दिलाया जाएगा. इसमें पांच से दस लाख की राशि होती है. हम लोग अधिकतम राशि दिलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पीड़िता से उसके आगे के प्रोग्राम पर बात करेंगे. उसी अनुसार हम आगे की कार्रवाई करेंगे. बता दें कि रविवार को रांची की फॉरेंसिक जांच टीम के साथ साथ सीआईडी दुमका पहुंची थी. उन दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से घटनास्थल की बारीकी से जांच की. इसके साथ ही फॉरेंसिक जांच टीम के द्वारा मौके से कई अहम सबूत जमा किए गये. इसके अलावा कोर्ट में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पेशी के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता स्पेनिश महिला का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया.

इसे भी पढे़ं- दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामलाः पुलिस ने तीन आरोपियों को पेशी के बाद भेजा जेल, 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज

इसे भी पढे़ं- स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामला: रांची से फॉरेंसिक और CID टीम पहुंची दुमका, अधिकारियों ने की घटनास्थल की जांच

इसे भी पढे़ं- स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामला: पश्चिम बंगाल से दुमका होते हुए नेपाल जा रही थी पीड़िता, सात युवकों ने दिया घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details