ETV Bharat / bharat

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामलाः पुलिस ने तीन आरोपियों को पेशी के बाद भेजा जेल, 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 5:38 PM IST

Police sent jail to three accused in Spanish woman gang rape. दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसको लेकर कोर्ट में पेशी के बादतीन आरोपियों को जेल भेजा गया. इसके साथ ही कोर्ट में 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया.

Police sent jail to three accused in case of Spanish woman gang rape in Dumka
दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा
दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा

दुमकाः जिला में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जांच भी तेज गति से चल रही है. रविवार को पीड़िता को 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपी को पेशी के बाद जेल दिया.

झारखंड में दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में 07 दरिंदों ने विदेशी महिला से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. आज रविवार को तीनों आरोपियों को दुमका कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. अदालत में प्रस्तुत करने के पहले तीनों आरोपियों का फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराया गया. इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गए आरोपियों में राजन मरांडी, प्रदीप किस्कू और सुखलाल हेंब्रम शामिल हैं.

इसके साथ ही पुलिस की निगरानी में पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें कोर्ट लाया गया. इस मौके पर महिला के पति भी साथ ही मौजूद रहे. कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया. बता दें कि रविवार को रांची की फॉरेंसिक जांच टीम और सीआईडी दुमका पहुंची. दोनों टीमों ने जांच के लिए वारदात वाली जगह का बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से कई सबूत भी जमा किए. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी भी दुमका पहुंचकर स्पेनिश महिला के साथ मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें- स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामला: रांची से फॉरेंसिक और CID टीम पहुंची दुमका, अधिकारियों ने की घटनास्थल की जांच

इसे भी पढ़ें- स्पेनिश महिला से गैंगरेप: पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, घटना को बताया बेहद निंदनीय

इसे भी पढे़ं- झारखंड के दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप, पति के साथ टूर पर निकली थी पीड़िता

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा

दुमकाः जिला में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जांच भी तेज गति से चल रही है. रविवार को पीड़िता को 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपी को पेशी के बाद जेल दिया.

झारखंड में दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में 07 दरिंदों ने विदेशी महिला से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. आज रविवार को तीनों आरोपियों को दुमका कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. अदालत में प्रस्तुत करने के पहले तीनों आरोपियों का फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराया गया. इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गए आरोपियों में राजन मरांडी, प्रदीप किस्कू और सुखलाल हेंब्रम शामिल हैं.

इसके साथ ही पुलिस की निगरानी में पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें कोर्ट लाया गया. इस मौके पर महिला के पति भी साथ ही मौजूद रहे. कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया. बता दें कि रविवार को रांची की फॉरेंसिक जांच टीम और सीआईडी दुमका पहुंची. दोनों टीमों ने जांच के लिए वारदात वाली जगह का बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से कई सबूत भी जमा किए. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी भी दुमका पहुंचकर स्पेनिश महिला के साथ मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें- स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामला: रांची से फॉरेंसिक और CID टीम पहुंची दुमका, अधिकारियों ने की घटनास्थल की जांच

इसे भी पढ़ें- स्पेनिश महिला से गैंगरेप: पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, घटना को बताया बेहद निंदनीय

इसे भी पढे़ं- झारखंड के दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप, पति के साथ टूर पर निकली थी पीड़िता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.