दिल्ली

delhi

13 और 8 साल से फरार दो भगोड़े अपराधी गिरफ्तार - Shahdara police arrested 2 fugitive

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 8:27 PM IST

Shahdara police arrested Two fugitive criminals: शहादरा जिला पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाके से 13 और 8 साल से फरार दो भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है.

शाहदरा थाने की विशेष टीम का एक्शन
शाहदरा थाने की विशेष टीम का एक्शन

नई दिल्ली:शहादरा जिला पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाके से 13 और 8 साल से फरार दो भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है. चोरी के मामले में 13 साल से फरार चल रहे आरोपी को शाहदरा मेन रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली निवासी 50 वर्षीय कमाल खान के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि भगोड़े बदमाश की गिरफ्तारी के लिए शाहदरा थाने के एसएचओ की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम को सूचना मिली थी कि चोरी के मामले में 13 साल से फरार चल रहा एक आरोपी शाहदरा में रोड पर आने वाला है. इस जानकारी के बाद ट्रैप लगाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कमल खान को साकेत कोर्ट ने वर्ष 2011 में भगोड़ा घोषित किया था. तब से उसकी तलाश की जा रही थी. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह पुलिस से बचने के लिए पहचान छुपा कर शाहदरा इलाके में रह रहा था .

ये भी पढ़ें :दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारी बनकर लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Fake Custom Officers Arreted

वहीं, गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने वाहन चोरी के मामले में 8 साल से फरार एक आरोपी को गीता कॉलोनी 10 ब्लॉक से गिरफ्तार किया है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान करतार नगर निवासी आमिर के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि शाहदरा जिला के सभी पुलिस स्टेशन को क्षेत्र में छिप रहे भगोड़े बदमाश की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें :मोबाइल लोकेशन से हुई शातिर चोर की पहचान, साथी के साथ हुआ गिरफ्तार - Thieves Arrested New Seemapuri Area

गीता कॉलोनी भगोड़े बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है .इस टीम को सूचना मिली थी कि मोटर वाहन चोरी के मामले में 8 साल से आरोपी फरार है. आमिर गीता कॉलोनी के 10 ब्लॉक में आने वाला है .सूचना मिलते ही ट्रैप लगाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को 2015 में न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज वाहन चोरी के मामले में कोर्ट ने 2016 को भगोड़ा घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details