छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चुनाव प्रचार के लिए एमसीबी पहुंचीं सरोज पांडेय चरणदास महंत के बयान को बताया हार से पहले की हताशा - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 7, 2024, 10:30 PM IST

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. 11 सीटों में से सबसे जबरदस्त दो सीटों पर इस बार फाइट होने वाली है. पहली सीट है राजनांदगांव की और दूसरी सीट है कोरबा लोकसभा की. ज्योत्सना महंत को इस बार सरोज पांडेय चुनौती देने के लिए दुर्ग से आईं हैं. दो महिला प्रत्याशियों के बीच इस बार का मुकाबला जोरदार होने वाला है.

Saroj Pandey reached MCB
बयान को बताया हार से पहले की हताशा

बयान को बताया हार से पहले की हताशा

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कोरबा लोकसभा सीट के लिए इस बार मुकाबला काफी रोचक हो गया है. दुर्ग से सीट को छोड़कर सरोज पांडेय कोरबा से चुनाव लड़ने के लिए आईं हैं. ज्योत्सना महंत इस सीट से वर्तमान में सांसद हैं. ज्योत्सना महंत के की जीत के लिए खुद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत मैदान में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दोनों महिला प्रत्याशियों के बीच मुकाबला जोरदार स्थिति में पहुंच गया है.

चरणदास महंत के बयान पर जारी है सियासी बवाल: चरणदास महंत ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि पीएम मोदी को लाठी मारकर उनका सिर फोड़ देना चाहिए और ये काम भूपेश बघेल ही कर सकते हैं. महंत के बयान पर विवाद इतना बढ़ा कि छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक इस बयान की गूंज सुनाई पड़ी. विवाद अभी भी ठंडा नहीं पड़ा है. एमसीबी में प्रचार के लिए पहुंची बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा कि महंत जी हार को सामने से देख रहे हैं. हार की हताशा उनको अभी से नजर आने लगी है. पत्नी को हारते देख वो अब अनाश शनाप बोल रहे हैं. सरोज पांडेय ने कहा कि मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं. 140 करोड़ की जनता उनको अपना भगवान मानती है. ऐसे पीएम के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना अपने आप में दुखद है.

बीजेपी के वार पर ज्योत्सना का पलटवार: सरोज पांडेय के बयान पर ज्योत्सना महंत ने कहा कि हम कांग्रेस के लोग हैं. किसी से भी नहीं डरते हैं. ज्योत्सना महंत ने पति चरणदास महंत के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा कुछ ऐसी है कि हम लोग भी बोल देते हैं कि इस बात में क्या सिर फोड़ना, ये तो बेकार की बात है. ज्योत्सना महंत ने कहा कि ये तो कहावत मात्र है. खुद चरणदास महंत ने इसको लेकर माफी मांग ली है. बीजेपी ने महंत के बयान के विरोध में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता चरणदास महंत पर एफआईआर, पीएम के खिलाफ हेट स्पीच पर कार्रवाई - charan das Mahant hate speech
चरणदास महंत के बयान पर फूटा सीएम विष्णु देव साय का गुस्सा, बोले दम है तो हमपर चला के देखो लाठी - Lok Sabha election 2024
महंत के बयान पर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई, दुर्ग में टूटा बैरिकेड, जमकर हुआ हंगामा - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details