झारखंड

jharkhand

संथाल परगना मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरुण सिंह पर जानलेवा हमला, गोली नहीं चलने से बची जान, मारपीट में हुए घायल - Attack on Arun Singh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 21, 2024, 9:21 AM IST

Attack on Arun Singh. संथाल परगना मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरुण सिंह पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. गोली नहीं चलने से उनकी जान बच गयी, हालांकि मारपीट में वे घायल हो गए.

Attack on Arun Singh
Attack on Arun Singh

दुमका: रविवार की सुबह दो लोगों ने संथालपरगना मोटर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरुण सिंह को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन अरुण सिंह ने साहस दिखाते हुए अपने हाथ से उनकी पिस्तौल पकड़ ली, जिससे गोली नहीं चल सकी. हालांकि, दोनों हमलावरों ने उन्हें जमकर पीटा और सड़क पर घसीटा, जिससे वह घायल हो गए.

कचहरी चौक पर हुआ हमला

अरुण सिंह एक दैनिक अखाबर के एजेंसी के भी मालिक हैं. अरुण सिंह ने बताया कि वह सुबह-सुबह अखबार बांटने के लिए बस स्टॉप पर आ रहे थे. इसी क्रम में कचहरी चौक के पास एक ई-रिक्शा खड़ा था. अचानक दो लोग उससे उतरे और उनकी बाइक रोक ली. दोनों युवकों में से एक ने तुरंत पिस्तौल निकालकर उनकी कनपटी पर रख दी और गोली चलाने की कोशिश की तो उन्होंने पिस्तौल घुमा दी और उससे भिड़ गये. जिसके बाद दोनों ने लात-घूंसों से उनपर हमला कर दिया और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.

कुली विवाद के कारण हुआ हमला

घायल अरुण सिंह ने बताया कि बस स्टॉप पर कुछ कुली रहते हैं, जो बस से आने वाले सामान का मनमाना किराया वसूलते हैं. उनकी प्रतिदिन की आय हजारों में है. व्यवसायियों की शिकायत पर उन्होंने कुलियों को बस स्टॉप से बाहर निकलवा दिया. इसे लेकर कुलियों में काफी आक्रोश था. आज उनमें से एक कुली अपने साथी के साथ उन्हें मारने आया था लेकिन ईश्वर की कृपा से उनकी जान बच गयी.

उन्होंने कहा कि वे सभी हमलावरों को पहचानते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जब हमने मौके से ही जिले के एसपी को फोन किया तो वह तुरंत मेरी मदद के लिए पहुंच गये.

एसपी मौके पर पहुंचें

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पीतांबर सिंह खेरवार मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत हमले में शामिल एक कुली को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए उन्होंने कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. एसपी ने कहा कि इस घटना में जो भी अन्य लोग शामिल होंगे, उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

यह भी पढ़ें:पुलिस की गोली लगने से एक युवक की मौत, अपराधी को गिरफ्तार करने के दौरान हुई घटना - One person died in police firing

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस - Truck Driver Shot Dead

यह भी पढ़ें:शैलेंद्र भगत हत्याकांडः ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी, पुलिस को 8 दिन में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम - Businessman murder in Godda

ABOUT THE AUTHOR

...view details