मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सागर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति के वाहन पर पथराव मामला, 21 नामजद समेत 150 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 9:05 PM IST

Sagar Central University : सागर में शुक्रवार की रात हुए दिव्यांग छात्रों के प्रदर्शन के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति के वाहन पर पथराव मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.

Sagar Central University
पुलिस ने दर्ज किया मामला

सागर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति के वाहन पर पथराव मामला

सागर।डॉ हरी सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात दिव्यांग छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे और कुलपति नीलिमा गुप्ता के वाहन पर पथराव मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के आवेदन पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने 21 नामजद और अन्य 100 से डेढ़ सौ लोगों पर बलवा और आपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज किया है. बता दें कि शुक्रवार दिनभर आंदोलनकारी छात्र हंगामा करते रहे और पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में देर शाम कुलपति अपने निवास जाने के लिए निकली तो उग्र आंदोलनकारी छात्रों ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया.

कुलपति ने मिलने से किया था इंकार

सागर विश्वविद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग छात्र अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे थे और कुलपति से मिलने पर अड़े थे. कुलपति से मुलाकात ना होने के कारण शुक्रवार को आंदोलन जारी रहा और छात्र उग्र हो गए. विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में सेमिनार में पहुंची विश्वविद्यालय की कुलपति को छात्रों ने निकलने नहीं दिया. करीब चार-पांच घंटे यही हालत बने रहने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मध्यस्थता की और दिव्यांगों की मांगों को लेकर एक लिखित आदेश भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किया गया.

छात्रों ने किया पथराव

कुलपति करीब 8 बजे अपने निवास पर जाने के लिए पुलिस अभिरक्षा में निकली तो छात्र उनसे बातचीत करने पर अड़ गए. करीब 2 मिनट बातचीत के बाद हंगामा और नारेबाजी के कारण कुलपति अपने वाहन से रवाना होने लगीं, तो छात्रों ने वाहन पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना में वाहन को भी नुकसान पहुंचा. वहीं कुछ लोगों को छोटे भी आई हैं. इस मामले में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा सिविल लाइन थाना में एक आवेदन दिया गया. इसी आवेदन के आधार पर 21 लोगों पर नामजद और अन्य 100 से डेढ़ सौ लोगों पर बलवा और आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:

सागर विश्वविद्यालय में हंगामा, कुलपति के वाहन पर दिव्यांग छात्रों ने किया पथराव, कुलपति को आई चोटें

एग्जाम है या खिलवाड़! रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में परीक्षा देने वाले पहुंचे, लेने वाले गायब, कुलपति चैंबर में धरना

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि "कुछ छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे परंतु उनके द्वारा यूनिवर्सिटी की कुलपति को निकालने नहीं दिया गया और उनका रास्ता रोका गया. वहां मौजूद पुलिस फोर्स और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने काफी समझाइश दी. जब वह अपने वाहन से निकलने लगीं तो वाहन पर पथराव किया गया. इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है. जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी".

ABOUT THE AUTHOR

...view details