छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लोकसभा चुनाव में महालक्ष्मी योजना साबित होगी गेम चेंजर: सचिन पायलट - Sachin Pilot in Surguja

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 7:38 PM IST

सचिन पायलट बुधवार को सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि महालक्ष्मी योजना लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित होगी.

Sachin Pilot in Surguja
सरगुजा पहुंचे सचिन पायलट

सचिन पायलट का सरगुजा दौरा

सरगुजा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को सरगुजा दौरे पर रहे. सरगुजा में सचिन पायलट ने प्रेसवार्ता के दौरान केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. साथ ही कांग्रेस की जीत का दावा किया. सचिन पायलट ने कहा कि, "कांग्रेस ने साइन करके फॉर्म भेजे हैं, जिससे हमारी प्रतिबद्धता तय हो सके. महालक्ष्मी योजना गेम चेंजर साबित होगी."

छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव में भेजा गया फॉर्म:प्रेसवार्ता के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि, "वो हजार रुपये देने की बात कर रहे हैं. वो भी आधा दे रहे हैं. हमने कहा कि पूरे देश में जो लोग आर्थिक रूप से समृद्द नहीं हैं, मुख्य धारा में नही हैं, उन परिवारों का पालन पोषण कैसे होगा? इसलिए हम लोगों ने ये कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक गांव तक हम लोगों ने फॉर्म भेजे हैं. उस फॉर्म में दस्तखत है. खड़गे जी और राहुल जी की ये प्रतिबद्धता का एक प्रतीक है कि हम लोग ये कर के दिखाएंगे."

इस देश में नरेगा का कानून लेकर आए थे. इस देश में खाद्य सुरक्षा का कानून हम लेकर आए हैं. हमारी जब सरकार बनती है, तो हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. लोग उस पर विश्वास करते हैं, इसलिए ये योजना गेम चेंजर साबित होगी. प्रचार-प्रसार कुछ भी हो अंत में सच्चाई की ही जीत होती है.- सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी

4 जून को आएगा परिणाम: सचिन पायलट ने आगे कहा, "वो 400 पार का दावा कर रहे हैं. नम्बर क्यों जरूरी है? हार और जीत जनता तय करती है. ये क्या अंतर्यामी हैं? जो नम्बर पहले से तय करके रखे हुए हैं. नम्बर 4 जून को पता चलेगा. सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत के लिए 272 चाहिए. आप 10-15 और जोड़ लो. 400 ही क्यों 350 और 300 क्यों नही? ये सारे सवाल लोगों के जेहन में है, मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता. मुझे इतना विश्वास है कि हमारे संगठन पर, हमारे गठबंधन पर कि जब 4 जून को परिणाम आएगा तो जो रिकॉर्ड बहुमत है, वो हमारे पास रहेगा."

कांग्रेस नेता क्यों पार्टी छोड़ रहे: वहीं, इन्दौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी के सवाल पर पायलट ने कहा "चुनाव लड़ा जाए और जनता किसी को जीता कर भेजे तो सबको वो स्वीकार्य है. आप भी जानते हैं कि जो उम्मीदवार है, उस पर नाना प्रकार के दबाव आते हैं तो ऐसी स्थिति बनती है, तो हर व्यक्ति उसका सामना नहीं कर पाता है. वो ऐसी सीट है, जो पहले से भाजपा जीतती आ रही है. ऐसा नहीं है कि पहली बार वो जीतेंगे, क्या जरूरत पड़ी है अगर आपके 400 पार हो रहे हैं, तो कांग्रेस के नेताओं को क्यों अपने पास ले जा रहे हो, हरियाणा में 10 सीटें हैं, जो 6 टिकट भाजपा ने दिए हैं, वो कांग्रेस से गए हैं."

दरअसल, 7 मई को छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान है. इस सीट पर लगातार कांग्रेस और बीजेपी नेता जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. साथ ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने शशि सिंह पर भरोसा जताया है. वहीं, बीजेपी ने इस सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए चिंतामणि महाराज को टिकट दिया है. दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं.

कोरबा में अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे, नक्सलवाद और राममंदिर पर घेरा, दो चरणों में सौ से ज्यादा सीटें जीतने का दावा - Korba Lok Sabha Election 2024
बीजेपी न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी: अमित शाह - Battle Of Korba
धारा 370 हटाने पर राहुल गांधी ने कहा था खून की नदियां बह जाएगी, 5 सालों में कंकड़ फेंकने की भी किसी में हिम्मत नहीं हुई: अमित शाह - Amit Shah Attack On Rahul Gandhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details