उत्तराखंड

uttarakhand

ड्रोन चेकिंग में रुद्रपुर में दो घरों की छत पर मिले ईंट और पत्थर, पुलिस ने मकान स्वामियों पर दर्ज किया मुकदमा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 5:53 PM IST

Case registered against two house owners in Rudrapur छतों पर ईंट-पत्थर मिलने पर रुद्रपुर पुलिस ने दो मकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों मकान स्वामियों को पहले नोटिस भी दिया था.

Rudrapur
रुद्रपुर

ड्रोन चेकिंग में रुद्रपुर में दो घरों की छत पर मिले ईंट और पत्थर.

रुद्रपुरःहल्द्वानी हिंसा के बाद उधमसिंह नगर जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस अब ड्रोन के जरिए मकानों की छतों की तलाश कर रही है. ऐसे में ही रुद्रपुर पुलिस ने घरों के छतों के ऊपर ईंट, पत्थर मिलने पर दो मकान स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों मकान स्वामी को हिरासत में भी लेने की कार्रवाई की जा सकती है.

हल्द्वानी हिंसा की जांच में सामने आया है कि उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर किए गए पथराव की उपद्रवियों की तरफ से पहले ही तैयारी की गई थी. छतों पर पहले से ही पत्थर और ईंट रखे गए थे. ऐसे में उधमसिंह नगर की पुलिस अब सर्तक हो गई है और ड्रोन के जरिए मकानों की छतों की चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में रुद्रपुर में ड्रोन से चेकिंग के दौरान पुलिस को सिरगोटिय मस्जिद के पास दो मकानों की छत पर ईंट और पत्थर मिले. पुलिस ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते मकान स्वामियों को ईंट और पत्थर को छतों से हटाने के निर्देश दिए.

सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने इसके लिए मकान स्वामी को तीन घंटे का समय दिया. लेकिन तीन घंटे बाद भी जब मकान स्वामी ने ईंट, पत्थर नहीं हटाए तो पुलिस ने दोनों मकान स्वामी बुद्धन खां और शाहनवाज उर्फ सोनू के खिलाफ 153/188/148/511 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि हल्द्वानी घटना के बाद जिले की पुलिस भी अलर्ट पर है.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी हिंसा की आग में 'जल' गए सात करोड़, उपद्रवियों ने नगर निगम को पहुंचाया सबसे ज्यादा नुकसान

Last Updated :Feb 10, 2024, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details