उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का शातिर नशा तस्कर हामिद, 500 नशीले इंजेक्शन बरामद - Drug smuggler Hamid arrested

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 1:45 PM IST

Drug smuggler Mohammad Hamid arrested पिरान कलियर पुलिस ने शातिर नशा तस्कर मोहम्मद हामिद को 500 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. मोहम्मद हामिद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है. ये नशा तस्कर युवाओं और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को नशे का आदी बनाता था.

Drug smuggler Mohammad Hamid arrested
रुड़की पुलिस समाचार

रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 500 Buprenorphine (ब्यूप्रेनोर्फिन) नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

बता दें कि हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा थाना पिरान कलियर पुलिस को निर्देशित किया गया. जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए पिरान कलियर पुलिस क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के पीछे मुखबिर सक्रिय किये गए थे.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेहवड पुल के पास नहर पटरी से मोहम्मद हामिद पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी 313 गली नंबर 5 महमूदपुर निकट मदीना चौक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 500 Buprenorphine नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को भी बुलाया. उनके द्वारा उक्त नशीले इंजेक्शन की पुष्टि की गई. इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है. अब पुलिस आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी, जहां से उसको जेल भेजा जाएगा.

बताते चलें कि हरिद्वार जनपद पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम भी कर रही है, बावजूद इसके नशा तस्कर मोटी रकम कमाने के लालच में सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम ये है कि आए दिन कोई ना कोई नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ जाता है. तस्कर के पास से नशे में इस्तेमाल करने के लिए अफीम, चरस, स्मैक और नशीले इंजेक्शन बरामद होते हैं. कुल मिलाकर ये नशा तस्कर युवाओं को नशे की आग में धकेलने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:शातिर नशा तस्कर अमरकान्त अंतिवाल उर्फ डोला PIT NDPS एक्ट में गया जेल, दून पुलिस ने पहली बार की ये कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details