हरियाणा

haryana

करनाल में सड़क हादसा: निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरे बाइक सवार युवक, एक की मौत, दूसरा घायल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 3:58 PM IST

Road accident in Karnal: बाइक सवार दो युवक निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गए. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

Road accident in Karnal
Road accident in Karnal

करनाल: सुबरी गांव करनाल में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक युवक की मौत, जबकि एक के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सुबरी गांव के पास आवर्धन नहर के पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है. पुल बनाने के लिए वहां पर करीब 30 फीट गहरी खाई खोदी हुई है. वहां पीलर लगाने के लिए सरियों का जाल बिछाया हुआ था. बीती रात बाइक पर सवार दो युवक वहां से गुजर रहे थे.

निर्माणाधीन पुल ने गिरी युवकों की बाइक: बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से युवको को आगे कुछ नहीं दिखाई दिया. जिसकी वजह से वो खाई में गिर गए. जिसमें एक युवक सरियों के ऊपर जा गिरा. जिसके चलते उसकी गर्दन और सिर से सरिया आर-पार हो गया. इस हादसे में 21 वर्षीय राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय अभिषेक नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

एक की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. जिसकी शिकायत कई बार विभाग को की जा चुकी है, लेकिन इसके ऊपर किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया, पुल बनाने के लिए यहां पर बहुत ही ज्यादा गहरी खाई बनाई हुई है. रात के समय ये किसी को दिखाई नहीं देती. जिसके चलते हादसे होते हैं. बीती रात भी ऐसे ही हुआ. दोनों युवक बाइक पर जा रहे थे. उनको नहीं पता था कि आगे खाई है. और वो सीधा बाइक समेत खाई में जा गिरे.

ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप: इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले ठेकेदार के द्वारा कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया, जिसे दूर से ही इस कंस्ट्रक्शन के बारे में पता चल सके. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया.

मृतक के चाचा बलराज ने बताया कि वो धोलगढ़ गांव के रहने वाले हैं. राहुल और अभिषेक दोनों अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में से आ रहे थे. इस दौरान वो इस हादसे के शिकार हो गए. उन्होंने कहा कि युवक इस रोड पर बहुत ही कम आते थे, इसलिए उनको जानकारी नहीं थी कि यहां पर पुल का काम चल रहा है और गहरी खाई है. रात होने की वजह से खाई दिखाई नहीं दी और दोनों ही युवक बाइक सहित उसमें जा गिरे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बीच बाजार में गुंडागर्दी, दुकानदार से मारपीट की वारदात CCTV में कैद

ये भी पढ़ें- जींद जेल में सर्च अभियान के दौरान मिले मोबाइल फोन और ड्रग्स, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details