छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुर्ग में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:55 PM IST

Road accident in Durg: दुर्ग में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी. महिला के सिर पर तेज चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

Road accident in Durg
दुर्ग में सड़क हादसा

दुर्ग में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने मारी टक्कर

दुर्ग:जिले में लगातार इन दिनों सड़क हादसा हो रहा है. ताजा मामला भिलाई के छावनी से है. यहां सोमवार स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर से स्कूटी चला रही महिला सड़क पर गिर गई. वहीं, उसके पीछे बैठी उसकी दोस्त भी सड़क पर जोर से जा गिरी. इस कारण महिला के सिर पर गहरी चोट आई. अधिक खून बहने से महिला की मौत हो गई.

कहां हुआ हादसा:दरअसल, ये पूरा मामला जिले के जामुल थाना क्षेत्र का है. यहां सोमवार को स्कूटी सवार को महिलाओं को ट्रक ने पीछे से टक्कर दे मारी. टक्कर से एक महिला को हल्की फुल्की चोटें आई. जबकि दूसरी महिला के सिर पर तेज चोट लगने से काफी खून बहने लगा. तभी वहां मौजूद छावनी के पार्षद ने अपनी गाड़ी से उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गंभीर चोट के कारण हुई महिला की मौत: वहीं, जामुल थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने बताया कि "सोमवार दोपहर दो पहिया वाहन पर सवार दो महिलाएं हतखोज की ओर जा रही थी. वाहन को आराध्या चल रही थी. जबकि पीछे वंदना देवांगन बैठी हुई थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में पीछे बैठी महिला वंदना सड़क पर गिर गई और गंभीर चोट आने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर से पुलिस के द्वारा शव को शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के शव गृह में रखा गया है. अज्ञात वाहन के खिलाफ जामुल पुलिस वाला अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया."

बता दें कि इन दिनों लगातार दुर्ग में सड़क हादसा होता रहता है. वाहन चालकों की लापरवाही के कारण लगातार मौतें हो रही है. बावजूद इसके वाहन चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं.

जशपुर सड़क हादसे के घायलों से मिले एसपी, लोगों के इलाज की जानकारी ली
जगदलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, मरने वाले सभी ओडिशा के रहने वाले
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मकान में घुसी बस, बाल बाल बचे घर वाले, यात्री और स्कूली बच्चे घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details