बिहार

bihar

आरा में बारातियों से भरी कार ने कंटेनर में मारी टक्कर, दो लोगों की ऑन स्पॉट मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 7:18 PM IST

Road Accident In Arrah: आरा में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा जिले के बिहिया चौराहा के समीप हुआ. जहां बारातियों से भरी कार ने एक कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोग घायल भी हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. भोजपुर के आरा शहर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए है. इस हादसे के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

शादी समारोह से लौट रहे थे बाराती:मिली जानकारी के अनुसार, आरा में शादी समारोह से लौट रहे बारातियों से भरी बोलेरो कार कंटेनर से जा टकराई. जिसक कारण मौके पर दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग जख्मी भी हो गए है. घटना जिले के बिहिया चौराहा के समीप घटी. हादसे में मरने वाले दोनों व्यक्ति यूपी के निवासी है.

उत्तरप्रदेश के बलिया से आई थी कार:घटना के सम्बंध में बताया गया कि बारातियों की गाड़ी उत्तरप्रदेश के बलिया के ब्यासी से निकलकर बारात के लिए आरा के मुफ्फसिल थाना के श्रीनगर आई थी. जहां शादी समोरह खत्म होने के बाद सुबह बाराती वापस यूपी की ओर लौट रहे थे. तभी बिहिया चौराहा के समीप लिंक रोड से फोरलेन एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के दौरान कार सामने से आ रही कंटेनर से टकरा गई. जिसमें घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

सदर अस्पताल भेजा गया: मृतक में बलिया के हल्दी गांव निवासी वैभव राम और सभा राम शामिल है. दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि जख्मियों का अलग-अलग जगहों पर इलाज कराया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी लोग श्रीनगर बारात में आए थे. शादी समोरह से एक साथ वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.

गलत तरीके से चला रहा था चालक:घटना में गलती बोलेरो चालक की ही बताई जा रही है. जख्मियों ने बताया कि बोलोरो चालक बेहद ही खराब और अनियंत्रित तरीका से गाड़ी चला रहा था. गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि सामने आ रही कंटेनर को देखने के बावजूद गाड़ी अनियंत्रित होकर कंटेनर से जा टकराई.

इसे भी पढ़े- पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने मां-बेटी को रौंदा, महिला की मौत बेटी की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details