मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रीवा महापौर को नगर निगम अध्यक्ष ने भरे मंच से सुनाई खरी खोटी, कहा-काम के नाम पर दलाली करने वाले मुंह दिखाने लायक नहीं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 10:07 AM IST

Rewa Nagar Nigam speaker scolded mayor : वायरल वीडियो में नगर निगम अध्यक्ष इस कदर भड़के हुए नजर आ रहे हैं कि भरे मंच से ही उन्होंने महापौर अजय मिश्रा को दलाल तक कह दिया.

Rewa Nagar Nigam speaker scolded mayor
नगर निगम अध्यक्ष ने मंच से रीवा महापौर को सुनाई खरी खोटी

Rewa Nagar Nigam speaker scolded mayor

रीवा. बीजेपी नेता नगर निगम स्पीकर व्यंक्टेश पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वे रीवा महापौर कांग्रेस नेता अजय मिश्रा 'बाबा' को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में नगर निगम अध्यक्ष इस कदर भड़के हुए हैं कि भरे मंच से ही उन्होंने महापौर अजय मिश्रा को दलाल तक कह दिया और तो और उन्होंने कहा कि महापौर कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं हैं.

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मंच से बरसे अध्यक्ष

दरअसल, शनिवार को रतहरा स्थित नवीन छात्रपति शिवाजी पार्क का लोकार्पण हुआ. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित कई नेता, प्रशानिक आधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. इसी दौरान नगर रीवा निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे ने भाषण देना शुरू किया और महापौर अजय मिश्रा 'बाबा' को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि महापौर अक्सर कराए गए विकास कार्यों पर उंगली उठाने का काम करते है.

झूठ बोलते फिरते हैं महापौर : व्यंक्टेश पांडे

नगर निगम अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में महापौर अजय मिश्रा बाबा ने पत्रवार्ता का अयोजन किया था, जिसमें उन्होंने सत्तापक्ष पर अनर्गल आरोप लगाए थे. उन्होंने अधूरे कार्यों के लोकार्पण करने जैसे आरोप लगाए थे. नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे ने कहा कि पत्रकावर्ता में महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा था कि उन्होंने 100 करोड़ का विकास कार्य करवाया. पर सच तो है कि रीवा नगर निगम को प्रतिवर्ष 40 रु करोड़ मध्य प्रदेश और केन्द्र सरकार देती है.

Read more -

रीवा में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्री, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ सबसे बड़े नगाड़े का नाम

यूपी के डिप्टी सीएम का रीवा में बयान, बोले 'सोनिया गांधी कांग्रेस की अम्मा तो कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा

महापौर को बताया राजनीतिक अपराधी

निगम स्पीकर व्यंकटेश पांडे ने आगे कहा कि महापौर को हर एक कार्यक्रम में निमंत्रण दिए जाते हैं. लेकिन वह मुंह दिखाने के काबिल नहीं हैं इसलिए वे कार्यक्रमों में नहीं आते. नगर निगम अध्यक्ष ने महापौर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर तुम्हारे अन्दर क्षमता है और अगर तुम गलत नहीं हो तो, आओ मीटिंग करो और अपनी बाते रखो. निगम अध्यक्ष ने आगे कहा कि महापौर ने शहर को चौपट करके रख दिया है और कोई काम नहीं किया, ये तो राजनीतिक अपराधी हैं.

Last Updated : Mar 10, 2024, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details