मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रतलाम में बारिश ने रोकी मतदान की रफ्तार, गर्मी से राहत पर हो सकती है बंपर वोटिंग - Ratlam rain slows down voting

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 4:59 PM IST

रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में दोपहर 2 बजे अचानक बारिश शुरू होने से मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी हो गई. आधा घंटे तक हुई बारिश के दौरान कई मतदान केंद्र खाली पड़े रहे. वहीं, सुबह से भीषण गर्मी होने के चलते लोग कम संख्या में मतदान करने पहुंच रहे थे. फिलहाल बारिश होने से गर्मी भी कम हो गई है. अब तेज वोटिंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

RAIN INTRUPT VOTING RATLAM
तेज बारिश मतदाताओं के लिए बनी परेशानी का सबब (ETV Bharat)

रतलाम में बारिश ने धीमी मतदान की रफ्तार (ETV Bharat)

रतलाम।मध्य प्रदेश की रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान में कुछ देर के लिए खलल पड़ गया. जब दोपहर 2:00 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी पड़ गई. हालांकि, इस बारिश से आधे घंटे के लिए मतदान में व्यवधान जरूर पैदा हुआ लेकिन भीषण गर्मी और धूप से राहत मिलने के बाद अब मतदाता ज्यादा संख्या में वोटिंग करने पहुंचेंगे. संभव है कि बेमौसम हुई यह बारिश रतलाम जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ा सकती है.

बारिश के चलते मतदान की रफ्तार हुई धीमी

रतलाम में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. दोपहर में अचानक तेज बारिश और हल्की ओलावृष्टि शुरू हो गई. यहां करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही, जिससे मतदान की रफ्तार धीमी पड़ गई. कुछ मतदान केंद्रों पर बारिश के दौरान मतदाता नहीं पहुंच सके. ज्यादा समय तक बारिश होने से मतदान प्रतिशत घटने का कारण भी बन सकती थी. लेकिन बारिश का दौर थमने के बाद अब भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. वहीं, मौसम भी खुशनुमा बन गया है. गर्मी की वजह से घर से बाहर नहीं निकले मतदाता भी अब शाम होने तक मतदान करने पहुंचेंगे. जिससे जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में विधायक मालिनी गौड़ ने पीठासीन अधिकारी को दी नसीहत, नोटा को वोट दिलाने का आरोप

घटती वोटिंग के बीच सुमित्रा महाजन का बड़ा बयान, चुनाव को बताया चुुनौतीपूर्ण, इन नेताओं का बताया बुलबुला

जिले में 1 बजे तक 52.8 प्रतिशत हुआ मतदान

बहरहाल, बारिश से मतदान में कुछ समय के लिए व्यवधान जरूर पड़ा, लेकिन यह बदला हुआ मौसम मतदाताओं को घरों से बाहर निकलने में कारगर साबित हो सकता है. गौरतलब है कि दोपहर 1:00 तक रतलाम जिले में 52.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. समाचार लिखे जाने तक जिले में 62% से अधिक मतदान हो चुका है. जहां अंतिम 3 घंटे में अच्छे मतदान होने की पूरी संभावनाएं बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details