मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कौन है शहडोल का युवा खिलाड़ी हिमांशु, जो मुश्किल घड़ी में हर बार टीम के लिए बनता है संकटमोचक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 2:13 PM IST

Shahdol Cricketer Himanshu Mantri: नागपुर में मध्य प्रदेश और विदर्भ की टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है मैच का आज तीसरा दिन है. इस मैच में एक बार फिर से एमपी की टीम का एक युवा खिलाड़ी संकट मोचक बनकर उभरा है. कौन है ये युवा खिलाड़ी और कहां से निकल कर आया है, और कैसे एमपी की टीम के लिए लकी चार्म बन गया है.

shahdol emerging cricketer Himanshu
हिमांशु मंत्री ने शतक लगाकर दिलाई मध्यप्रदेश को बढ़त

शहडोल।मध्यप्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. नागपुर में मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला जीतते ही मध्यप्रदेश की टीम एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाएगी. मैच के तीसरे दिन मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में बढ़त लेने में कामयाब रही है. बल्लेबाजी में हिमांशु मंत्री ने शानदार खेल दिखाया. विदर्भ की टीम की पहली पारी 170 रन पर ही सिमट गई. मध्य प्रदेश की टीम को पहली पारी में ताबड़तोड़ झटके लगे लेकिन एक बार फिर हिमांशु मंत्री संकटमोचक बनकर आए. हिमांशु ने 126 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को बढ़त दिलाई.

पिछले साल रणजी ट्रॉफी में हिमांशु का शानदार प्रदर्शन

हिमांशु मंत्री ने 265 गेंदों का सामना किया. इसमें 13 चौके व एक सिक्स जड़ा. उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी अहम साझेदारियां की. हिमांशु की बदौलत मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 82 रन की बढ़त लेने में कामयाबी रही. बता दें कि हिमांशु मंत्री जब से मध्य प्रदेश की टीम में शामिल हुए तभी से टीम के लिए लकी हैं. साल 2022 के रणजी ट्रॉफी में भी हिमांशु ने शानदार खेल दिखाया था. उस समय भी हिमांशु मंत्री ने 165 रन की पारी खेली थी. बता दें कि 2022 में मध्यप्रदेश की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने में भी कामयाब हुई.

मध्य प्रदेश रणजी टीम का 'संकटमोचक'

रणजी सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम अभी मजबूत स्थिति में है, इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में बढ़त लेने में कामयाब रही, तो उसकी सबसे बड़ी वजह रहे युवा बल्लेबाज हिमांशु मंत्री. भले ही विदर्भ की टीम की पहली पारी 170 रन पर ही सिमट गई थी, लेकिन मध्य प्रदेश की टीम की पहली पारी में बल्लेबाजी भी कुछ सही नहीं थी, क्योंकि मध्य प्रदेश की टीम को भी ताबड़तोड़ झटका लग रहे थे, ऐसे में एक बार फिर से एमपी टीम के लिए उनके युवा खिलाड़ी हिमांशु मंत्री संकट मोचक बनकर आए. हिमांशु मंत्री ने रनों की बरसात उस वक्त की जब मध्य प्रदेश की टीम खराब स्थिति में थी. टीम को एक ऐसे पारी की जरूरत थी, तभी यह युवा खिलाड़ी चमका और हर बार की तरह एक बार फिर से टीम के लिए संकट मोचन बन गया.

कौन है शहडोल का युवा खिलाड़ी हिमांशु मंत्री

ये खबरें भी पढ़ें...

रणजी का 'रण'! एमपी की टीम से चमक रहे ये दो युवा सितारे, अब सेमीफाइनल की बारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत ने रचा इतिहास, मैच में मध्यप्रदेश की पूजा वस्त्रकार ने दिखाया गेम चेंजर खेल

इस साल रणजी ट्रॉफी में हिमांशु के 3 शतक

मौजूदा टूर्नामेंट में हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हिमांशु ने 8 मैच में 49.15 की औसत से मध्य प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 639 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक हैं, दो अर्धशतक लगा चुके हैं. इससे पहले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी. उड़ीसा के खिलाफ 119 रन बनाए थे, और पुंडुचेरी और जम्मू कश्मीर के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाए.

एमपी टीम का लकी खिलाड़ी

हिमांशु मंत्री जब से मध्य प्रदेश की टीम में शामिल हुए हैं तभी से टीम के लिए लकी खिलाड़ी बन गए. जिस तरह से हिमांशु ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए एक अहम शतकीय पारी खेली, ठीक उसी तरह साल 2022 के रणजी ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही कमाल किया था. सेमीफाइनल का मुकाबला था और मध्य प्रदेश का मुकाबला 2022 के सेमीफाइनल में बंगाल की टीम के साथ था, जहां एक मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में ही लड़खड़ा गई थी, लेकिन मंत्री ने वहां भी शानदार 165 रन की पारी खेल कर टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे थे. हिमांशु के इसी 165 रन की पारी की बदौलत मध्यप्रदेश की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल की टीम को 174 रन से हरा दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी. ये वही साल था जब 2022 में मध्यप्रदेश में टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने में कामयाब हुई थी. सेमीफाइनल मुकाबले में हिमांशु मंत्री मैन ऑफ द मैच भी बने थे, और 2022 में मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनी थी. तभी से ये सिलसिला जारी है.

कहां के हैं हिमांशु, कैसा है इनका खेल

आखिर हिमांशु मंत्री कहां के खिलाड़ी हैं? आपको बताते हैं कि हिमांशु मंत्री जो इन दिनों मध्य प्रदेश रणजी टीम की जान बने हुए हैं, वो आदिवासी बाहुल्य इलाका शहडोल जिले के रहने वाले हैं. 30 साल के हो चुके हिमांशु 27 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिसमें 38.02 के औसत से 1,711 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं लिस्ट A मैच की बात करें तो 3 लिस्ट A मैच भी खेल चुके हैं. जिसमें 130 की औसत से 260 रन बनाए हैं, 127 इनका हाईएस्ट स्कोर है, और एक शतक और दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

युवा खिलाड़ी हिमांशु बड़ी पारी खेलने में माहिर

मध्य प्रदेश टीम के संकट मोचन इस खिलाड़ी के शुरुआती कोच आशुतोष श्रीवास्तव कहते हैं कि जब शहडोल में हिमांशु खेला करते थे, डिस्ट्रिक और डिवीज़न के मुकाबले हुआ करते थे तो उनमें एक अलग ही प्रतिभा दिखती थी. सबसे बड़ी बात यह थी कि वो बड़ी पारियां खेलते थे और दबाव में बेहतरीन पारियां खेलने में माहिर रहे हैं. यही अब मध्य प्रदेश की रणजी टीम में भी देखने को मिल रहा है. हिमांशु शुरुआत से काफी मेहनती रहे हैं. जैसे-जैसे उनका अनुभव बढ़ता जाएगा वह टीम के लिए और बड़े खिलाड़ी बनेंगे, और यह जो शतकीय परियां आ रही हैं, वो डबल हंड्रेड में भी तब्दील होगी. क्योंकि अभी असली गेम तो उनका आना बाकी है.

Last Updated : Mar 4, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details