झारखंड

jharkhand

रांची पुलिस की सक्रियता से नगड़ी में अपराध की साजिश नाकाम, हरमू से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार - Criminal arrested in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 8:05 PM IST

SSP Chandan Sinha. रांची पुलिस की सक्रियता से नगड़ी में अपराध की साजिश नाकाम हो गई. वहीं हरमू से दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

CRIMINAL ARRESTED IN RANCHI
CRIMINAL ARRESTED IN RANCHI

रांची: लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का असर दिख रहा है. रांची पुलिस की तत्परता से नगड़ी में संभावित अपराध की साजिश नाकाम कर दी गई है. वहीं हरमू इलाके में दो गांजा तस्करों को दबोचा गया है. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी रांची-गुमला पथ पर टोल प्लाजा के पास अपराध की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं.

सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर नगड़ी टोल प्लाजा के लिए रवाना किया गया. पुलिस की टीम जब टोल प्लाजा के पास पहुंची तो पुलिस की नजर पास खड़ी एक डिजायर कार पर पड़ी. पुलिस के कार के पास पहुंचते ही उसमें बैठे तीन शख्स भागने लगे. इसपर पुलिस ने सभी को खदेड़ते हुए धर दबोचा. जांच के दौरान कैफ अंसारी नामक युवक के कमर से एक देसी कट्टा और खोखा बरामद हुआ. जब नुरूल अंसारी और नेयाज अंसारी से कार के कागजात मांगे गये तो वे नहीं दे पाए. कार का नंबर है JH01EJ-2286. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों युवक नगड़ी के ही रहने वाले हैं.

दूसरी सफलता हरमू इलाके में मिली. थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि हरमू चौक के पास अवैध तरीके से नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री हो रही है. इस सूचना पर हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर हरमू में छापेमारी की गई. दो शख्स को पकड़ने के लिए पुलिस को पीछा करना पड़ा. गिरफ्तार युवकों के पास से दो पैकेट में चार किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है.

खास बात है कि गिरफ्तार युवकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है. एक युवक का नाम शिवा प्रधान है. यह ओड़िशा के गजपति जिला के पारलाखेमंडी का रहने वाला है. आरिफ खान नामक दूसरा शख्स पुनदाग का रहने वाला है. इस दौरान पुलिस ने एक स्कूटी और दो स्मार्ट फोन भी जब्त किया है. एसएसपी ऑफिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-

चतरा में अफीम प्रोसेसिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार, 10 करोड़ के अफीम और ब्राउन शुगर जब्त - Brown Sugar Factory In Chatra

पलामू में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार, 510 लीटर अवैध शराब जब्त - Illegal Liquor Factory In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details