हरियाणा

haryana

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चंडीगढ़ में जश्न, श्री हनुमत धाम मंदिर में भोग के लिए बना 5 क्विंटल का लड्डू

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:16 PM IST

Ramlala pran pratishtha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. चंडीगढ़ में भी मंदिरों में विशेष चहल पहल देखने को मिली. सेक्टर 40 में केसरी हनुमत धाम मंदिर में विशेष आयोजन किया गया था. भगवान को भोग चढ़ाने के लिए 5 क्विंटल से अधिक के मोतीचूर के लड्डू बनाए गए.

Ramlala pran pratishtha
श्री हनुमत धाम मंदिर, चंडीगढ़

चंडीगढ़:अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 40 के श्री हनुमत धाम मंदिर में एक अलग ही रौनक देखी जा रही है. यह मंदिर पिछले 23 सालों से महिला कमेटी द्वारा चलाया जा रहा है. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने अयोध्या को ही यहां पर स्थापित कर दिया है.

कण-कण में राम: चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में हनुमत धाम मंदिर में उत्साह का माहौल बना हुआ है. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर में कई दिनों से तैयारी चल रही थी. इस मौके पर महिलाओं द्वारा मंदिर में 31 फीट की बनी भगवान हनुमान की मूर्ति को बेहतर ढंग से सजाया गया. मंदिर के हर कोने को दिवाली के दिन की तरह जगमग किया गया. वहीं युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जहां लोग सेल्फी लेकर अपने आप को राम के साथ जोड़ रहे हैं.

भोग के लिए बना पांच क्विंटल का लड्डू: श्री हनुमत धाम मंदिर कमिटी की अध्यक्षा नीना तिवारी ने बताया कि राम मंदिर की स्थापना पर हम सभी को अत्यंत खुशी हो रही है. हमारा रोम रोम राम राम कह रहा है. उन्होंने बताया कि हमने 5 क्विंटल का मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया है. उन्होंने बताया कि लड्डू को बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हम चाहते थे कि यह पूरी तरह गोल हो और इसके ऊपर जय श्री राम लिखा जाए लेकिन किसी तरह हम उसे गोलाकार न सही लंबवत रुप में बना पाये.

यादगार दिवस: इस दिन को यादगार बनाने के लिए मंदिर कमेटी की महिलाओं ने बताया कि मंदिर के पंडित जी द्वारा हर घर के लिए एक हनुमान गदा और एक जय श्री राम से लिखा हुआ झंडा दिया जाएगा, ताकि हर कोई इस दिन को याद रखते हुए अपने घर में राम को महसूस करें.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण देखने कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे CM मनोहर लाल, चढ़ाया चांदी का कलश

ये भी पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या के बाद पानीपत में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, कैलाश खेर के गाने पर जमकर झूमे लोग

Last Updated : Jan 22, 2024, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details