उत्तराखंड

uttarakhand

सांसद अनिल बलूनी ने अपने कार्यकाल को बताया संतोषजनक, कहा- महेंद्र भट्ट का टर्म होगा ऐतिहासिक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 3:40 PM IST

Rajya Sabha MP Anil Baluni On Mahendra Bhatt वो गंभीर रूप से बीमार हुए. साथ ही कोरोना महामारी से दो साल प्रभावित हुआ, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान कई अभिनव प्रयोग करने का मौका मिला. जिससे वो काफी संतुष्ट हैं. महेंद्र भट्ट के कामकाज को काफी नजदीकी से देखा है. ऐसे में उनका टर्म ऐतिहासिक होगा. यह बात राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कही.

Anil Baluni On Mahendra Bhatt
अनिल बलूनी और महेंद्र भट्ट

देहरादून:उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटें हैं. जिन पर अनिल बलूनी, नरेश बंसल और कल्पना सैनी सांसद हैं. जिसमें से अनिल बलूनी का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. जिस सीट पर चुनाव के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. चुनाव संपन्न होने के बाद महेंद्र भट्ट राज्यसभा सांसद नामित हो जाएंगे. वहीं, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि वो अपने राज्यसभा कार्यकाल से काफी संतुष्ट हैं. क्योंकि, अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें कई सारे अभिनव प्रयोग करने का मौका मिला. जिसमें से तमाम प्रयासों में सफलता भी मिली.

गंभीर रूप से बीमार होने और कोरोनाकाल से दो साल हुआ प्रभावित:राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई सारे नए काम किए गए. इस कार्यकाल के दौरान उनके सामने चुनौतीपूर्ण समय भी आया. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान वो गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. जिसके चलते कई महीने अस्पताल में भर्ती रहे. इसके बाद कोरोना काल आया. जिससे दो साल प्रभावित रहा, जो चुनौतीपूर्ण समय रहा, लेकिन इस दौरान जो नए प्रयोग करने का अवसर मिला, उसको महेंद्र भट्ट आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट का ये टर्म ऐतिहासिक होगा.

सांसद अनिल बलूनी ने अपने कार्यकाल को बताया संतोषजनक

महेंद्र भट्ट के कामकाज को करीब से देखा, अद्भुत और ऐतिहासिक होगा कार्यकाल: वहीं, सांसद बलूनी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है. उनका और महेंद्र भट्ट का पुराना नाता है. क्योंकि, जब महेंद्र भट्ट युवा मोर्चे के अध्यक्ष थे, उस दौरान बलूनी महामंत्री थे. ऐसे में उन्होंने भट्ट के कामकाज को काफी नजदीकी से देखा है. महेंद्र भट्ट के अंदर संगठन की क्षमता के साथ ही प्रशासनिक क्षमता भी है. लिहाजा, महेंद्र भट्ट का कार्यकाल अद्भुत और ऐतिहासिक होगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details