छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजनांदगांव पुलिस ने किया शातिर चोर गैंग का खुलासा, जानिए कैसे करते थे सेंधमारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 11:28 PM IST

Rajnandgaon police खैरागढ़ पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़ा गया गिरोह लंबे वक्त से इलाके में चोरी की वारदातों में शामिल था.Thief gang

Rajnandgaon police
गिरफ्त में आया चोर गैंग

राजनांदगांव पुलिस

राजनांदगांव:खैरागढ़ जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के आदेश पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए दिए गए कड़े निर्देश के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए गिरोह के पास से पुलिस ने लाखों का चोरी का माल भी बरामद किया है. पकड़े गए चोर दोपहर और रात के वक्त चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पकड़े गए लोग अबतक चोरी की 9 बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके थे.

पुलिस को काफी वक्त से शिकायत मिल रही थी कि चोर इलाके में सक्रिय हैं और रेकी कर इलाके में घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर फरार हो जाते हैं. छुईखदान और खैरागढ़ की स्थानीय पुलिस लगातार चोरों की पतासाजी कर रही थी. गैंग के लोग इतने शातिर थे कि पकड़े नहीं जा रहे थे. हमने मुखबिरों की मदद से आखिरकार गिरोह का भंडाफोड़ किया और इनको धर दबोचा. पकड़े गए लोगों के पास से लाखों का चोरी का माल और चोरी के सामान बरामद किए हैं. पकड़े गए लोगों गिरोह का सरगना भी शामिल है. - त्रिलोक बंसल, एसपी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गिरफ्त में आया चोर गैंग: दरअसल पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि चोरों का एक गैंग लंबे वक्त से इलाके में सक्रिय है. गैंग के लोग सूने मकानों को निशाना बनाया करते थे. चोरों का गैंग इतना बेखौफ था कि ये लोग दोपहर के वक्त भी सूने मकानों का ताला तोड़ कर चोरी कर लेते थे. चोरों का ये गैंग खैरागढ़ और छुईखदान इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस को जब इनका कोई सुराग नहीं मिला तब पुलिस ने मुखबिरों की मदद से चोरों को धर दबोचा. पकड़े गए लोगों ने 9 चोरी की वारदातों में शामिल होना कबूल किया है.

कोरिया में कोयला खदान में सेंधमारी करने वाले चार चोर गिरफ्तार
धमतरी में सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी का राज, दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर में अनोखा चोर गिरोह, बेटा उड़ाता था जेवर, मां खपाती थी गहने
Last Updated :Feb 24, 2024, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details