छत्तीसगढ़

chhattisgarh

हाथ पर लिखा मेरा जानी दुश्मन वैष्णव परिवार और कर दिया ब्लास्ट, जानिए राजनांदगांव की खौफनाक क्राइम स्टोरी - Rajnandgaon bore pump blast case

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 6:39 PM IST

राजनांदगांव में बोर पंप ब्लास्ट मामले में पुलिस ने आरोपी इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने आपसी रंजिश के कारण साजिश रची थी. आरोपी ने अपने हाथ में भी टैटू बनवाया है कि वैष्णव परिवार उसके दुश्मन हैं. इस टैटू से भी पुलिस को इस केस को सुलझाने में मदद मिली.

Rajnandgaon bore pump blast case
राजनांदगांव बोर पंप ब्लास्ट मामला

इलेक्ट्रीशियन निकला मास्टरमाइंड

राजनांदगांव: डोंगरगांव थाना क्षेत्र के जामसरार कला में बीते 28 अप्रैल को बोर पंप में ब्लास्ट हुआ था. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि आपसी रंजिश में गांव के ही एक इलेक्ट्रीशियन ने बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ का बम वायर कनेक्ट किया था. जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुरानी रंजिश के कारण रची साजिश:ये पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है. यहां के जामसरार कला में 28 अप्रैल को सुबह सिंचाई मोटर पंप को स्टार्ट करने के दौरान वहां काम करने वाले मजदूर नरेश कुमार ओटी की ब्लास्ट से मौत हो गई थी. इस पूरे मामले की जांच डोंगरगांव थाना पुलिस और साइबर सेल की सयुक्त टीम की ओर से की जा रही थी. पुलिस ने घटना में मिले साक्ष्य के आधार पर गांव के ही इलेक्ट्रीशियन कुमान कंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पिछले 6 माह से रच रहा था साजिश: पूछताछ के दौरान इलेक्ट्रीशियन ने बताया कि फार्म हाउस के मालिक वैष्णव परिवार से उसकी पुरानी रंजिश थी. इसी कारण उसने ये साजिश रची. उसने बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ का बम वायर कनेक्ट कर दिया. घटना वाले दिन पंप स्टार्ट करने के दौरान वहां काम करने वाले मजदूर नरेश कुमार ओटी की मौत हो गई. घटनास्थल पर मोटर स्टार्टर पैनल में लगा एक्स्ट्रा वायर पुलिस को मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. वैष्णव परिवार से पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से घरेलू तार और पटाखे के बारूद मिले. आरोपी पिछले 6 माह से घटना को अंजाम देने के लिए मौका तलाश रहा था.

आपसी रंजिश के कारण घरेलू तार और पटाखे के बारूद का इस्तेमाल कर आरोपी ने विस्फोटक बनाकर बोर पंप के मेन स्विच से कनेक्ट किया. स्विच ऑन करने कर मजदूर नरेश कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने जांच के दौरान गांव के ही इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों परिवार में आपसी दुश्मनी सालों से है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव

दोनों परिवार में सालों से है दुश्मनी:आरोपी की मानें तो पिछले कई सालों से दोनों परिवार में दुश्मनी चल रही है. आरोपी ने अपने बाए हाथ में एक टैटू भी साल 2015 में बनवाया था, जिसमें लिखा है कि, "मेरा जानी दुश्मन संतोष, सतीश, पप्पू का छोटा भाई पूरा वैष्णव परिवार है." आपसी रंजिश में ही आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

रायपुर पुलिस ने तिल्दा नेवरा से हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, डंडे से पीट पीटकर उतारा था मौत के घाट - Murder Accused Arrested From Raipur
धमतरी में हुए दोहरे हत्याकांड की मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने की साल्व, पांच गिरफ्तार - Double Murder Mystery Solved
दुर्ग में पैसों के विवाद में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - Youth Murder In Durg

ABOUT THE AUTHOR

...view details