मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की राजगढ़ में एंट्री, राहुल गांधी बोले-देश का एक्सरे कराना चाहता हूं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 11:08 PM IST

Rahul Gandhi on Caste Census: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजगढ़ के ब्यावरा पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी ने रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं देश का एक्सरे कराना चाहता हूं. यह बात उन्होंने जाति जनगणना को लेकर कही.

bharat jodo nyaya yatra in rajgarh
राजगढ़ में राहुल गांधी की एंट्री

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की राजगढ़ में एंट्री

राजगढ़। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है. यात्रा ने गुना जिले के बाद राजगढ़ जिले में प्रवेश किया. जिले के ब्यावरा में रोड शो किया, जिन्हें देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. ब्यावरा में पीपल चौराहे पर सभा को सम्बोधित करते वक्त भीड़ में खड़े युवक को इशारा कर राहुल गांधी ने जीप में बुलाया और उसका पूछा. उसने अपना नाम अरुण नागर बताया. राहुल बोले किस वर्ग में आते हो, नागर ने कहा ओबीसी. मानों इसी शब्द ने राहुल गांधी की ऊर्जा को दोगुना करते हुए केंद्र सरकार को घेरने का मौका दे दिया हो. राहुल ने ओबीसी और जातिगत गणना के लिए देश का एक्सरे करने को लेकर बयान दिया.

कार पर सवार होकर किया सभा को संबोधित

ब्यावरा के गुना नाके से राहुल गांधी ने खुली जीप में सवार होकर रोड़ शो की शुरुआत की. यह रोड़ शो पीपल चौराहे पहुंचा, जहां राहुल गांधी ने कार पर सवार होकर सभा को संबोधित किया. इसके बाद रोड़ शो भोपाल बायपास चौराहा पहुंचा. राहुल गांधी ब्यावरा से कुछ ही दूर भाटखेड़ी के पास शेरपूरा में किसानों के साथ खाट पंचायत में रूबरू हए. इस दौरान किसानों ने कांग्रेस नेता को अपनी समस्याएं बताईं. राहुल गांधी ने किसानों से कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो MSP पर कानूनी गारंटी देंगे.

Also Read:

राहुल गांधी की न्याय यात्रा शिवपुरी से गुना पहुंची, मोदी सरकार के साथ ही अडानी पर साधा निशाना

राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल उज्जैन में, बाबा महाकाल के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो, देखें कैसी हैं तैयारियां

आम चुनाव के पहले राहुल गांधी के लिए जुटी भीड़ क्या बन पाएगी कांग्रेस की संजीवनी, या फिर नतीजा सिफर होगा

जब तक जातिगत जनगणना नहीं, रुकेंगे नहीं

इससे पहले राहुल गांधी की यात्रा गुना पहुंची. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''BJP सरकार युवाओं के लिए अग्निवीर जैसी स्कीम लाती है और सेना में जाने के रास्ते बंद कर देती है. ये युवाओं को रोजगार नहीं देते और पेपर लीक कराते हैं. क्योंकि ये सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी हमेशा से क्रांतिकारी काम करती आई है. हम आजादी के लिए लड़े और अब जातिगत जनगणना के लिए लड़ रहे हैं. जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी, हम रुकेंगे नहीं.''

Last Updated :Mar 4, 2024, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details