ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की न्याय यात्रा शिवपुरी से गुना पहुंची, मोदी सरकार के साथ ही अडानी पर साधा निशाना

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 2:13 PM IST

Rahul Gandhi Nyaya Yatra MP : राहुल गांधी की न्याय यात्रा सोमवार को सिंधिया के इलाके शिवपुरी से गुना पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार के साथ ही अडानी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये मोदी सरकार ने माफ कर दिए हैं.

Rahul Gandhi Nyaya Yatra MP
राहुल गांधी की न्याय यात्रा शिवपुरी से गुना पहुंची

राहुल गांधी ने शिवपुरी में मोदी सरकार पर साधा निशाना

शिवपुरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को शिवपुरी से गुना पहुंच गई. राहुल गांधी ने शिवपुरी में रोड शो किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में पहुंचकर राहुल गांधी ने बीजेपी व आरएसएस पर हमला किया. इस दौरान एक युवक ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें कि राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर से ग्वालियर से शिवपुरी आना था. प्रशासन ने परमिशन नहीं दी तो बाय रोड कार से शिवपुरी पहुंचे. इससे यात्रा 2 घंटे लेट हुई.

राहुल गांधी कार से पहुंचे ग्वालियर से शिवपुरी

राहुल गांधी ग्वालियर से कार द्वारा शिवपुरी पहुंचे. शिवपुरी में माधव चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी पर फिर निशाना साधा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी और आमजन जुटे. जिन्होंने राहुल गांधी के भाषण पर जमकर तालियां बजाईं. राहुल गांधी ने कहा कि अब अडानी हथियारों के कारोबार में भी उतर आए हैं. अडानी राइफल भी बाजार में आने वाली है. उसकी गोलियों से लेकर बुलेट प्रूफ जैकेट तक अडानी ही बनाएंगे.

Rahul Gandhi Nyaya Yatra MP
शिवुपुरी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भीड़

मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ माफ किए

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा योजना का बजट 65 हजार करोड़ रुपए सालाना है. ऐसे में मोदी सरकार ने गरीबों का कोई ध्यान नहीं रखा. जबकि अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिया. यदि 16 लाख करोड़ से गरीबों के लिए मनरेगा जैसी योजना चलाई जाती तो 24 साल तक योजना चलती और गरीबों को उनके हक का राशन पानी मिल पाता. बेरोजगारी पर राहुल गांधी ने कहा कि युवा आजकल ज्यादातर ध्यान मोबाइल पर दे रहे हैं. ऐसे में मोबाइलदाता का पैसा अडानी और अंबानी की जेब में जा रहा है.

Rahul Gandhi Nyaya Yatra MP
राहुल गांधी कार से पहुंचे ग्वालियर से शिवपुरी

ALSO READ:

न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने भीड़ से 4 लोगों को जीप पर बिठाया, फिर पूछा- देश में पिछड़ों की आबादी कितनी

ग्वालियर में अग्निवीरों से बोले राहुल गांधी- सरकार में आए तो इस योजना में करेंगे बदलाव, जरुरत पड़ी तो बंद करेंगे

राहुल गांधी ने पेपर लीक का मामला भी उठाया

राहुल गंधी ने पेपर लीक मामलों पर तंज कसते हुए कहा कि गरीब का बच्चा कई घंटे पढ़ाई कर रहा है, जबकि वहीं अमीर का लड़का पढ़ाई न करने के बावजूद पेपर लीक होने के बाद अच्छी जॉब ले रहे हैं. अभी हाल ही में ही यूपी में पेपर लीक मामले को लेकर राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी व महंगाई पर पीएम कुछ क्यों नहीं बोलते. बीजेपी का काम नफरत फैलाना है. ये यात्रा प्यार-मोहब्बत बढ़ाने के लिए की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.