ETV Bharat / state

राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल उज्जैन में, बाबा महाकाल के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो, देखें कैसी हैं तैयारियां

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 5:28 PM IST

Rahul Gandhi Nyay Yatra Ujjain: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार 5 मार्च को उज्जैन पहुंचेगी. उज्जैन पहुंचकर राहुल गांधी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर रोड शो करेंगे. यात्रा की सफलता के लिए कांग्रेस ने तैयारी कर ली है.

ujjain rahul gandhi nyaya yatra road show a
राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल उज्जैन में

राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल उज्जैन में

उज्जैन। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर उज्जैन के कांग्रेस खेमे में भारी उत्साह है. राहुल गांधी की सभा को सफल बनान के लिए कांग्रेसी जुटे हुए हैं. न्याय यात्रा उज्जैन में शाजापुर जिले के मक्सी से प्रवेश करेगी. कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता और विधायकों ने राहुल गांधी की यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक कर नेताओं ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पूरा रोडमैप तैयार किया. राहुल गांधी उज्जैन पहुंचकर सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे.

महाकाल के दर्शन के बाद शुरू होगा रोड शो

भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर राहुल गांधी का रोड शो शुरू होगा जो देवास गेट तक जाएगा. यहां पर जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 6 मार्च को अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे. बता दें कि उज्जैन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन आई थी. यहां दो दिन रुकने के बाद राहुल गांधी राजस्थान के लिए रवाना हुए थे. ठीक 15 महीने बाद राहुल गांधी की ये दूसरी यात्रा है, जो 5 मार्च को उज्जैन पहुंचेगी. ये यात्रा मक्सी होते हुए उज्जैन में प्रवेश करेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने भीड़ से 4 लोगों को जीप पर बिठाया, फिर पूछा- देश में पिछड़ों की आबादी कितनी

ग्वालियर में अग्निवीरों से बोले राहुल गांधी- सरकार में आए तो इस योजना में करेंगे बदलाव, जरुरत पड़ी तो बंद करेंगे

उज्जैन के पास इंगोरिया में रात्रि विश्राम

उज्जैन में न्याय यात्रा शाम 4 बजे के आसपास आएगी. महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी महाकाल चौराहा से, गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, सतीगेट, कंठाल, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा होते हुए देवासगेट चौराहा तक रोड शो करेंगे. 3 किमी के रोडशो के बाद देवास गेट पर राहुल गांधी यात्रा का समापन सभा के रूप में होगा. राहुल की यात्रा के लिए उज्जैन में रोड शो वाले रूट पर स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं. यात्रा का विश्राम उज्जैन के पास स्थित इंगोरिया में होगा. 6 मार्च को न्याय यात्रा बदनावर में होगी, यहां भी राहुल गांधी रोड शो करेंगे. इसके बाद यात्रा गुजरात के लिए रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.