बिहार

bihar

पटना के बेऊर जेल से कई कैदियों का होगा ट्रांसफर, जिलाधिकारी को भेजा गया लिस्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 5:38 PM IST

Prisoners Transferred From Beur: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है. इस दौरान पटना के बेऊर जेल से कई कैदियों को अन्य जेलों में भेजा जाने वाला है. इसको लेकर अपराधियों को चिन्हित कर जिलाधिकारी को लिस्ट भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Prisoners Transferred From Beur
पटना के बेऊर जेल से कई कैदियों का होगा ट्रांसफर

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के जेलों में भी सख्ती बढ़ी दी गई. साथ ही कैदियों को अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर भी किया जा रहा है. इस बीच चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए पुलिस द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. उसी कड़ी में पुलिस द्वारा कई चेक पोस्ट बनाए गए हैं. वहीं, कई ओपी को थाने में तब्दील किया गया है.

अपराधियों को ट्रांसफर करने की तैयारी: इसके अलावा पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनपर निगरानी रख रही है. वहीं, जेल से रिहा हुए अपराधियों पर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इस कड़ी में पटना के बेउर जेल से कई अपराधियों को अन्य जेल में शिफ्ट करने की भी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से कई निर्देश जारी: बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से कई निर्देश दिए जा रहे हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करने के लिए लगातार पुलिस जुटी है. उसी कड़ी में पटना के बेऊर जेल से कई कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

जिलाधिकारी को भेजा गया लिस्ट:अपराधियों को चिन्हित कर जिलाधिकारी को लिस्ट भेज दिया गया है. साथ ही तमाम अपराधियों पर सख्ती शुरू कर दी गई है. वहीं गुंडा पंजी के साथ-साथ बॉन्ड डाउन की भी तैयारी कर ली गई है. उन सभी अपराधियों पर करवाई की जा रही है.

"पटना पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में भी ट्रांसफर किया जा रहा है. आम जनों से अपील है कि किसी तरह की आपराधिक घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. साथ ही किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें." - अभिनव धीमान, सिटी एसपी वेस्ट, पटना

इसे भी पढ़े- पटना में कई थानेदार इधर से उधर, पढ़ें किस थाने की जिम्मेदारी किसे मिली?

ABOUT THE AUTHOR

...view details