छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लोकसभा चुनाव को लेकर रायगढ़ और कोरिया में फ्लैग मार्च, पुलिस और अर्धसैनिक बल हुए शामिल - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 12:50 PM IST

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. इसी कड़ी में मंगलवार को रायगढ़ और कोरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में पुलिस के जवानों के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.

LOK SABHA ELECTION 2024
रायगढ़ और कोरिया में फ्लैग मार्च

रायगढ़ और कोरिया में फ्लैग मार्च

रायगढ़/कोरिया:लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए रायगढ़ और कोरिया में सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला. सुरक्षाबलों ने नागरिकों को भय मुक्त होकर 7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई को रायगढ़ समेत प्रदेश की 7 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है.

मतदान को लेकर निकाला फ्लैग मार्च : जिला मुख्यालय रायगढ़ में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल की अगुवाई में शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों पर सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को सुरक्षा का बोध कराना और असामाजिक तत्वों तक संदेश पहुंचाना है कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की हिमाकत न करें. जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला प्रशासन, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स पूरी तरह मुस्तैद है.

भय मुक्त होकर मतदान करने का दिया संदेश: फ्लैग मार्च में जिले के सभी थाना क्षेत्रों अंतर्गत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुए. उनके साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों ने भी साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च दौरान नागरिकों को भय मुक्त होकर 7 मई को मतदान करने का संदेश दिया. जिले में अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के आने का सिलसिला जारी है. जवानों के ठहरने हेतु अलग-अलग थाना क्षेत्र में व्यवस्था की गई है.

कोरिया पुलिस ने भी निकाला फ्लैग मार्च:छत्तीसगढ़ के कोरिया और सोनहत क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. चुनाव को निष्पक्ष औैर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरिया पुलिस दिन-रात अवैध कार्य में लिप्त अपराओधियों की धरपकड़ कर रही है. शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए मंगलवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को भय मुक्त होकर वोटिंग करने का संदेश दिया.

"शेखचिल्ली की तरह दिन में सपने देखने की आजादी सभी को"- ओपी चौधरी - korba lok sabha Election 2024
दुर्ग रेंज के हर थाने से दो पुलिसकर्मी बनेंगे साइबर एक्सपर्ट, साइबर अपराध रोकने दुर्ग आईजी ने दिए निर्देश - cyber crimes
महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त आज मिलेगी, 70 लाख महिलाओं के खाते में किस्त होगी ट्रांसफर - MAHTARI VANDAN YOJNA

ABOUT THE AUTHOR

...view details