उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में नव मतदाता सम्‍मेलन, पीएम मोदी ने First Time Voters को किया संबोधित

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 1:57 PM IST

Namo Nav Voter campaign ,​PM Modi address प्रदेशभर में आज नमो नव मतदाता अभियान चलाया गया. जिसमें पीएम मोदी ने नव मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के युवाओं से चुनावों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने की अपील की.

Etv Bharat
उत्तराखंड में आयोजित हुआ नव मतदाता सम्‍मेलन

नव मतदाता सम्‍मेलन

हल्द्वानी: आज देशभर में नमो नव मतदाता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत देशभर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों को लेकर भाजयुमो उत्तराखंड ने विशेष तैयारियां की हैं. प्रदेश के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में नए मतदाताओं ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुना. हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव शो के जरिए नमो नव मतदाता सम्मेलन में पहुंचे युवाओं ने सुना. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मतदाता मौजूद रहे. लाइव शो में पीएम मोदी ने नए मतदाताओं को उनके वोट की ताकत बताते हुए वोट डालने की अपील की. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. भट्ट ने नव मतदाताओं से कहा आपका एक वोट देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना अमूल्य वोट जरूर दें.

पढे़ं- उत्तराखंड पुलिस के 6 अधिकारियों को मिलेगा प्रेसिडेंट मेडल, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होंगे सम्मानित

अजय भट्ट ने कहा एक वोट ने देश की दशा और दिशा को बदल दिया है. अभी भी युवाओं का एक वोट देश की दिशा को बदल सकता है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज ऊंचाइयों की ओर जा रहा है. जिसका नतीजा है कि राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. आतंकियों का गढ़ कहा जाने वाला कश्मीर से धारा 370 तक हट गई है. आज कश्मीर के लोग खुशहाल जीवन जी रहे हैं. ऐसे में युवाओं का एक वोट देश के लिए बहुत जरूरी है. लोकतंत्र के मेले में युवा अधिक से अधिक अपना मत प्रयोग कर देश की दिशा को बदल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details