दिल्ली

delhi

सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए अल्पसंख्यक छात्रों के इंटरव्यू की अनुमति मिली - St Stephen College Admission Case

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 10:19 PM IST

St Stephen College Admission Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज पीजी कोर्सेस में अल्पसंख्यक छात्रों के एडमिशन के मामले पर फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने कहा है कि कॉलेज एडमिशन इंटरव्यू के जरिए ले सकता है.

d
d

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज पीजी कोर्सेस में अल्पसंख्यक छात्रों का दाखिला इंटरव्यू के जरिए ले सकता है. सोमवार को जस्टिस सी हरिशंकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने साफ किया कि इंटरव्यू 15 अंकों का होगा. जबकि, सीयूईटी का स्कोर 85 अंकों का. हाईकोर्ट ने कहा कि गैर अल्पसंख्यक छात्रों का पीजी कोर्सेज के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा और उनका दाखिला सीयूईटी के अंकों के आधार पर होगा.

हाईकोर्ट ने कहा कि कॉलेज में सीटों की संख्या दिल्ली यूनिवर्सिटी तय करेगी, जो कॉलेज में विषयवार उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्टचर के आधार पर होगी. जब सभी कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिशा-निर्देशों को मान रहे हैं तो सेंट स्टीफेंस कॉलेज को भी मानना चाहिए. सेंट स्टीफेंस कॉलेज ही ऐसा है, जो पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए अलग मानदंड अपनाता है.

यह भी पढ़ेंःगाजियाबाद के घर में लगी आग, बुजुर्ग दंपती की झुलसकर मौत

सुनवाई के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से पेश वकील ने कहा कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज केवल ईसाई अल्पसंख्यकों का ही इंटरव्यू करती है और इस पर दिल्ली यूनिवर्सिटी को कोई एतराज नहीं है, लेकिन पीजी की सीटें दिल्ली यूनिवर्सिटी को ही तय करना चाहिए. बता दें, इसके पहले भी हाईकोर्ट ने 12 सितंबर 2022 को अपने फैसले में कहा था कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज सामान्य वर्ग के छात्रों का इंटरव्यू नहीं ले सकती है और उसे दाखिले के लिए सीयूईटी के स्कोर को मानना होगा.

दरअसल, सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने याचिका दायर कर दिल्ली यूनिवर्सिटी के दाखिला नीति को चुनौती दी थी. सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने कहा था कि पीजी कोर्सेज के सीटों के आवंटन पर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है और इसका सारा नियंत्रण दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास है.

यह भी पढ़ेंःहर्ष मांदर और उनके एनजीओ के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग पर सीबीआई को नोटिस जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details