छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भिलाई के खुर्सीपार में निजी गोदाम से पकड़ा गया पीडीएस का चावल, 7.50 क्विंटल फोर्टिफाइड राइस जब्त - PDS rice seized from warehouse

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 12:11 PM IST

भिलाई के खुर्सीपार में पीडीएस चावल की कालाबाजारी पकड़ी गई. सरकार राशन की कालाबाजारी करने वाले लोग चावल को निजी गोदाम में स्टॉक कर रहे थे. खाद्य विभाग ने रेड कर गोदाम से साढ़े सात क्विंटल फोर्टिफाइड मिक्स राइस जब्त किया. जब्त चावल की जांच की जा रही है. जांच के बाद ये साफ होगा कि पकड़ा गया चावल वास्तव में पीडीएस का ही है या फिर सामान्य चावल है.

PDS rice seized
7.50 क्विंटल फोर्टिफाइड राइस जब्त

भिलाई:खुर्सीपार में निजी गोदाम से पीडीएस के चावल की बड़ी खेप जब्त की गई है. खाद्य विभाग की टीम को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सूचना दी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि निजी गोदाम में सरकारी अनाज को छिपाया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर खाद्य निरीक्षक की टीम पहुंची. निजी गोदाम पर रेड मारकर मौके से साढ़े सात क्विंटल फोर्टिफाइड राइस को बरामद किया. जिस गोदाम चावल को रखा जा रहा था वो गोदाम किसी व्यापारी का बताया जा रहा है. खाद्य विभाग की टीम ने मौके से चावल के सैंपल लिए हैं. सैंपल जांच के बाद ये साफ हो पाएगा कि पकड़ा गया चावल वास्तव में पीडीएस का चावल या फिर सामान्य चावल है.

पंजाबी मोहल्ला से पकड़ा गया पीडीएस का चावल!: खाद्य विभाग की टीम शिकायत मिलने पर जब पंजाबी मोहल्ले में पहुंची तो वहां 15 कट्टा चावल रखा मिला. चावल को जब खाद्य विभाग ने चेक किया तो वो फोर्टिफाइड मिक्स राइस निकला. जब्त किए गए चावल को फिलहाल उचित मूल्य की दुकान पर भेज दिया गया है. शिकायत करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों का आरोप था कि पूर्व में भी कालाबाजारी का खेल पकड़ा गया था. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो वो आगे भी शिकायत को पहुंचाएंगे.

पूर्व में खाद्य निरीक्षक और गोदाम मालिक पर लग चुका है आरोप:लोगों का आरोप है कि पूर्व में जब इसी तरह की कार्रवाई की गई थी तब खाद्य निरीक्षक ने अपना बयान बदल लिया था. गोदाम मालिक का बचाव करते हुए खाद्य निरीक्षक ने दुर्ग के युवक को पूरे मामले में आरोपी ठहरा दिया.

दुर्ग में पीडीएस चावल की कालाबाजारी, खाद्य विभाग ने जब्त किया 21 क्विंटल चावल
Jagdalpur News: सरकारी चावल की कालाबाजारी को रोकने जगदलपुर में पूरा हुआ 65 प्रतिशत eKYC
ration black marketing in Bastar: बस्तर में सरकारी राशन की हो रही खुलेआम कालाबाजारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details