बिहार

bihar

लू और बढ़ती गर्मी के बीच पटना के स्कूलों को लेकर बड़ा अपडेट, क्या है DM का आदेश, पढ़ लीजिए - hot weather in patna

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 1:35 PM IST

Patna School Timing Changed: पटना में गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी के समय में बदलाव किया गया है. पटना डीएम ने इसको लेकर लेटर जारी कर सभी स्कूलों को निर्देश दिया है.

पटना में भीषण गर्मी
पटना में भीषण गर्मी

पटना:राजधानी पटना के स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बड़ी राहत दी है. भीषण गर्मी और लू की वजह से डीएम ने चिट्ठी जारी कर स्कूलों में 10 दिन तक समय घटाने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है.

पटना में भीषण गर्मी

पटना में भीषण गर्मी से परेशान हैं लोग: गौरतलब है कि पटना में इन दिनों भीषण लू की स्थिति चल रही है. सरकारी विद्यालय ग्रीष्मावकाश की वजह से बंद तो है लेकिन सभी निजी विद्यालयों में पठन-पाठन जारी है. ऐसे में छोटे बच्चों के परिजनों ने पटना जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्कूलों की छुट्टी के समय में परिवर्तन करने को लेकर मामला संज्ञान में दिया था. परिजनों ने बताया था कि छुट्टी के बाद स्कूल से लौटते समय बच्चे गर्मी की चपेट में आने के कारण बीमार पड़ रहे हैं.

अभिभावकों की चिंता को डीएम ने किया दूर: वहीं अस्पतालों में भी स्कूली बच्चों के बीमार पड़ने के मामले बढ़े हैं. जिसे देखते हुए पटना डीएम ने इस पर संज्ञान ले लिया है. पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जिले के सभी विद्यालय, प्री स्कूल से लेकर दसवीं कक्षा तक, दिन के 11:30 बजे के बाद नहीं संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा प्री से लेकर दसवीं कक्षा तक सभी शिक्षण संस्थाओं में सुबह 11:30 से शाम 4:00 तक शिक्षण कार्य और शैक्षणिक गतिविधि बंद रहेगी.

"भीषण गर्मी और लू की स्थिति जिले में बनी हुई है. जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए यह निर्देश निर्गत किया गया है."-शीर्षत कपिल अशोक, पटना डीएम

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग के नाम पर फर्जी लेटर निकालने वालों पर होगी कार्रवाई, गर्मी छुट्टी से जुड़ा है मामला - Bihar Education Department

ABOUT THE AUTHOR

...view details