दिल्ली

delhi

कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी, उदित राज और कन्हैया कुमार को बताया बाहरी उम्मीदवार - congress workers raised slogans

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 7:43 PM IST

congress workers protest at office: दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उदित राज और कन्हैया कुमार को टिकट देने के खिलाफ प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि दोनों पैराशूट कैंडिडेट हैं. इनकी जगह कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए.

कांग्रेस कार्यालय में टिकट देने को लेकर विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यालय में टिकट देने को लेकर विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

नई दिल्ली :दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्तााओं ने डीपीसीसी कार्यालय के अंदर नारेबाजी कर उम्मीदवार को लेकर विरोध जताया. इनकी मांग है कि किसी स्थानीय को टिकट मिलना चाहिए. पार्टी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा के नारे लगाए. वहीं, बुराड़ी से कांग्रेस कार्यालय पहुंचे राजीव शर्मा ने बताया कि वह कन्हैया कुमार का विरोध करने के लिए यहां पर आए हैं. उनके साथ कुछ कार्यकर्ता उदित राज का भी विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों उम्मीदवार बाहरी है. कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतरने से पहले कांग्रेस को सूचना देना चाहिए था. जो पार्टी के कार्यकर्ता हैं, उनमें से किसी को टिकट देने की जरूरत थी लेकिन पैराशूट कैंडिडेट को उतार दिया गया है.

कन्हैया कुमार पर पहले ही देश विरोधी कई आरोप लग चुके हैं. उनकी छवि एक अच्छे नेता के तौर पर नहीं है और आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हो रही है उसकी वह खुद जिम्मेदार है. अब हम लोग कन्हैया कुमार के लिए कैसे वोट मांगेंगे. हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. दिल्ली में अन्य कार्यकर्ता हैं. नेता हैं. वह पिछले कई सालों से मेहनत कर रहे हैं अगर उनमें से किसी को टिकट दिया जाता तो अच्छा रहता.

ये भी पढ़ें :द‍िल्‍ली में ओवैसी की एंट्री बिगाड़ेगी AAP और कांग्रेस का खेल!, जानें क‍िन-क‍िन सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव

दरअसल, लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी इस बार गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. चार सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है तो वहीं तीन सीट कांग्रेस के खाते में गई है. चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और पूर्व दिल्ली से कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने टिकट दिया है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी में अंतरकलह खुलकर सामने आने लगी है. कुछ दिन पहले कन्हैया कुमार और संदीप दीक्षित के बीच हंगामा की खबर सामने आई थी.

ये भी पढ़ें :कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी को बताया हफ्ता वसूली पार्टी, बसपा पर भी साधा निशाना -

Last Updated :Apr 22, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details