बिहार

bihar

'INDIA' में पप्पू यादव! लालू-तेजस्वी से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना, कहा- 'हम BJP के खिलाफ लड़ेंगे'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 1:17 PM IST

Pappu Yadav May Join INDIA : 2024 लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई हैं. जाप प्रमुख पप्पू यादव ने देर रात लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसके बाद आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए. जहां वे कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. चर्चा है कि कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पढ़ें पूरी खबर

लालू-तेजस्वी से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना
लालू-तेजस्वी से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

पटना:लालू-तेजस्वी के साथ हुई पप्पू यादव की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि जाप प्रमुख इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. इस बीच पप्पू दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जहां कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के बाद बड़ा ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, पप्पू यादव ने अपनी पार्टी 'जाप' के विलय की खबरों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

देर रात लालू-तेजस्वी से मिले, सुबह दिल्ली रवाना :दिल्ली रवाना होने से पहले जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि, अभी दिल्ली जा रहे है जहां कांग्रेस से बात होगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि पूरे देश में राहुल गांधी यात्रा पर निकले थे भारी भीड़ उमड़ रही थी, ऐसे में निश्चित तौर पर लोग राहुल गांधी के साथ हैं और जिस तरह से देश पूंजी पतियों के हाथ में रख दिया गया है लोग सब कुछ समझ रहे हैं कि आखिर किस तरह की स्थिति देश में बन रही है.

लालू-तेजस्वी से मिले पप्पू यादव

''जनता समझ गई है कि यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने वाली है. जनता का काम करने वाली नहीं है और इसी को लेकर हम लोग एकजुट हुए हैं. बीजेपी को किसी भी तरह हराना है और निश्चित तौर पर जिस तरह हम लोग एकजुट हुए हैं भाजपा हारेगी.''- पप्पू यादव, जाप प्रमुख

'लालू जी हमारे परिवार हैं' :पप्पू यादव ने कहा कि लालू जी हमारे परिवार हैं. देर रात उनसे और तेजस्वी से मुलाकात हुई. सीमांचल मेरा कर्म क्षेत्र रहा है. हमारी कोशिश है कि सीमांचल और मिथिलांचल में किसी भी कीमत पर बीजेपी को रोका जाय. अभी हम दिल्ली जा रहे हैं कांग्रेस के नेताओं से बातचीत होगी. कांग्रेस में जाप के विलय के सवाल को उन्होंने नकारते हुए कहा कि 'हम बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे'.

पप्पू यादव

पप्पू यादव की पार्टी कांग्रेस में कर सकती है विलय :जाप प्रमुख ने कहा कि, हम चाहते हैं की पूरी एक जुटता के साथ बीजेपी को हराए और यही कारण है कि हम अपने कर्म क्षेत्र पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते हैं और बीजेपी को शिकस्त देना चाहते हैं. हम लोग शुरू से बीजेपी विरोधी रहे हैं. पूरे देश में बीजेपी को हराना है तो एकजुट होना होगा. यही एकजुटता अगर बनी रही तो निश्चित तौर पर पूरे देश में बीजेपी हारेगी और यही इस बार हो रहा है. कांग्रेस में जाप के विलय के सवाल को उन्होंने नकारते हुए कहा कि 'हम बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे'.

इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा : दरअसल, कई दिनों से इस बात की चर्चा है कि पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों की माने तो कांग्रेस और आरजेडी में इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी. सोमवार की देर रात इसी सिलसिले में पप्पू यादव लालू और तेजस्वी से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच पूर्णिया सीट को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस से राज्यसभा सासंद हैं.

'BJP को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा' :देर रात लालू तेजस्वी से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ''आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात! मिलकर बिहार में BJP को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है.''

ये भी पढ़ें : 'महागठबंधन ने स्वीकारा तो पूर्णिया में मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव', पप्पू यादव ने फिर बढ़ाया RJD की तरफ दोस्ती का हाथ

ये भी पढ़ें : पप्पू यादव ने पूर्णिाया सीट पर ठोंकी दावेदारी, कहा- 'महागठबंधन की तरफ से लड़ना चाहता हूं MP चुनाव'

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: 'कोसी-सीमांचल तय करेगी दिल्ली और पटना की राजनीति', सहरसा में खूब गरजे पप्पू यादव

ये भी पढ़ें : AIMIM बिहार में 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पढ़ें विस्तार से आखिर महागठबंधन की क्यों उड़ी नींद!

ये भी पढ़ें : बिहार की छोटी पार्टियों को साधने में लगी बीजेपी और महागठबंधन, इन क्षेत्रों में बिगाड़ सकते हैं किसी का भी खेल

Last Updated : Mar 20, 2024, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details