ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'कोसी-सीमांचल तय करेगी दिल्ली और पटना की राजनीति', सहरसा में खूब गरजे पप्पू यादव

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 1:06 PM IST

सहरसा में जन अधिकार पार्टी द्वारा विराट कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. इस दौरान पप्पू यादव ने जमकर नीतीश, लालू के साथ-साथ बीजेपी पर अपनी भड़ास निकाली...

सहरसा में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भरी हुंकार
सहरसा में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भरी हुंकार


सहरसा: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना दम-खम दिखाना शुरू कर दिया है. बिहार में भी जगह-जगह चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी की तरफ से सहरसा के पटेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. इस सम्मेलन में पप्पू यादव ने खूब हुंकार भरी और कोसी क्षेत्र में अपने शक्ति का प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ जरासंघ की तरह'.. फिर छलका पप्पू यादव का दर्द

फूल-माला से पप्पू यादव का स्वागत: कार्यक्रम में लोगों की भीड़ देख कर पप्पू यादव उत्साहित दिखे. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पप्पू यादव के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से उनका स्वागत किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आज देश जाति, धर्म की राजनीति में डूब चुका है लेकिन मेरी राजनीति जाति नहीं जमात की है.

लालू और नीतीश से पूछा सवाल: अपने भाषण में जाप सुप्रीमो ने राजद, जदयू, भाजपा सहित सभी दलों को आड़े हाथ लेते हुए खूब सुनाया. इस भीड़ के माध्यम से पप्पू यादव ने सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू यादव से स्पष्ट सवाल किया कि उनका कसूर क्या है, जो उन्हें गठबंधन का हिस्सा नहीं बनाया गया ? बता दें कि पप्पू यादव पहले भी कह चुके हैं कि वो महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहते हैं.

पप्पू यादव ने बताई आगे की रणनीति: सभा समाप्ति के बाद आगामी चुनाव में रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली व पटना की राजनीति कोसी-सीमांचल से तय होगी. पटना और दिल्ली सिर्फ गठबंधन और जाति के आधार पर राजनीति तय नही करेगा. कोसी-सीमांचल की जनता, युवा और छात्र अपने भाग्य के विधाता होंगे. जाप सुप्रीमो ने कार्यकर्ता सम्मेलन में हुंकार भर कर अन्य दलों को ये अहसास कराने की कोशिश की है कि कोसी-सीमांचल की राजनीति पप्पू यादव के बिना संभव नहीं है.

"मैं चाहूंगा कि 2025 के चुनाव में कोसी, सीमांचल व मिथिलांचल के बिना किसी की सरकार न बनें. सरकार में बड़े लेवल पर कोसी-सीमांचल की हिस्सेदारी हो और 2024 का चुनाव जमात के आधार पर हो न कि जाति के आधार पर. 2024 का चुनाव कोसी के विकास के आधार पर लड़ा जाएगा, जैसे मक्का की फैक्टरी, मखाना की फैक्ट्री, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट बेंच, एम्स, रेलवे, भ्रष्टाचार आदि को मुद्दा बना कर आम आदमी की जरूरत को पूरा करना रहेगा."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

कोशी के विकास पर चुनाव लड़ेंगे: पप्पू यादव ने कहा कि कोसी-सीमांचल से पप्पू यादव या पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे या नहीं ये जनता तय करेगी. जनता जहां से चुनाव लड़ने का तय करेगी हम वहीं से चुनाव लड़ेंगे. वहीं गठबंधन के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम गठबंधन के लिए तैयार है, कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़े हैं. मैं चाहता हूं कि गठबंधन करके चुनाव हो, लेकिन यदि कोई चाहे की गठबंधन न करे तो पप्पू यादव का जनता के साथ गठबंधन हो चुका है. हमारी पार्टी का विलय नही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.