मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गड़ा धन खोजने पन्ना टाइगर रिजर्व में घुसे आधा दर्जन लोग, बाघों की सुरक्षा पर उठे सवाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 12:52 PM IST

Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित कोर जोन में गड़ा धन खोजने मेटल डिटेक्टर लेकर आधा दर्जन लोग घुस गए. पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया. लेकिन प्रतिबन्धित क्षेत्र में लोगों के घुसने को वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

People entered in Panna Tiger Reserve
पन्ना टाइगर रिजर्व में घुसे आधा दर्जन लोग

गड़ा धन खोजने पन्ना टाइगर रिजर्व में घुसे लोग

पन्ना।मध्य प्रदेश के पन्नाटाइगर रिजर्व की सुरक्षा में सेंधमारी हो गई. रविवार की दोपहर आधा दर्जन लोग गड़ा धन खोजने के लिए मेटल डिटेक्टर के साथ टाइगर रिजर्व के कोर जोन में घुस गए. एक चार पहिया कार और एक बाइक से मंडला रेंज की बलैया बीट तक पहुंचे आरोपियों पर बाघों की सुरक्षा में तैनात किसी कर्मचारी की नजर नहीं पड़ी. शाम करीब 4 बजे मैदानी अमले को वायरलेस स्टेशन सहित अन्य यंत्रों के माध्यम से सूचना मिली तो हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में अमले ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया.

प्रतिबंधित कोर जोन युवक

आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित कोर जोन में घुसने संबंधित वन अपराध दर्ज कर सभी को पांच-पांच हजार रुपए के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी गई है. वहीं, टाइगर रिजर्व प्रबंधन इस पूरे मामले को रविवार को दबाए रखा. जानकारी के मुताबिक, टाइगर रिजर्व के प्रतिबं​धित क्षेत्र में गड़ा धन खोजने के लिए सभी आरोपी सफेद रंग की इनोवा कार यूपी 93 बीपी 4445 और बाइक एमपी 35 एमएल 6474 से पहुंचे थे. कोर जोन के कई किमी अंदर बलैया बीट के मडैयन सेहा की गढ़ी तक घुस आए थे.

वन अमले ने सभी को पकड़ा

अमले ने पुष्पेंद्र गुप्ता छतरपुर, मूरत सिंह यादव पन्ना, मुन्नालाल शर्मा छतरपुर, शैलेंद्र यादव टीकमगढ़, हरगोविंद सोनी टीकमगढ़ और गुजरात के रामभाई पिता किशोरभाई को हिरासत में लिया था. सभी पर अवैध रूप से कोर जोन में प्रवेश करने को लेकर पीओआर काटा गया है. साथ ही इस शर्त पर पांच-पांच हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है कि उन्हें जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, वे आएंगे.

Also Read:

वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर सवाल

बता दें कि, जंगल के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले टाइगर रिजर्व के कोर जोन में जिस प्रकार से गड़े खजाने की लालच में आरोपी कई किमी अंदर तक घुस गए थे उससे बाघों और दूसरे अन्य वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर सवाल उठ गया है. लचर सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठाकर कोई ​शिकारी या अन्य गिरोह भी टाइगर रिजर्व में घुस कर वन्य प्रा​णियों को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं, इस पूरे मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा ने कहा कि ''टीम की तत्परता से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया है.''

Last Updated :Feb 1, 2024, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details