दिल्ली

delhi

दिल्ली के प्ले स्कूल में आग लगने से मची अफरातफरी, कोई हताहत नहीं - fire in play school in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 4:53 PM IST

Fire in play school in Delhi: दिल्ली के एक प्ले स्कूल में शुक्रवार दोपहर आग लग गई. सूचना मिलने के बाद वहां दमकल कर्मियों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और आग पर काबू पाया.

fire in play school in delhi
fire in play school in delhi

प्ले स्कूल में लगी आग

नई दिल्ली: राजधानी में विवेक विहार इलाके में शुक्रवार को एक प्ले स्कूल में आग लगने से अफरातफरी मच गई. उस वक्त वहां 12 से अधिक बच्चे और स्कूल स्टाफ मौजूद थे. स्थानीय लोगों की मदद से स्कूल में फंसे बच्चों को निकाला गया. वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. साथ ही स्टाफ को भी सुरक्षित निकालकर आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12:06 बजे विवेक विहार इलाके की एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. चार मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर प्ले स्कूल चलाया जाता था है, जबकि ऊपरी मंजिल पर फ्लैट है, जिसमें कई परिवार रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें-जेवर में बिजली का तार गिरने से गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों ने अधिकारियों से की मुआवजे की मांग

दमकल अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालकर आग पर काबू पा लिया गया है. बिल्डिंग में रह रहे लोगों ने बताया आग बिल्डिंग की शाफ्ट में रखे सामान में लगी थी, जिससे पूरी इमारत में धुआं फैल गया. इस दौरान कई लोगों ने बालकनी में आकर जान बचाई. बताया जा रहा है कि हादसा स्कूल प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ. स्कूल स्टाफ ने शाफ्ट में स्कूल से निकला कबाड़ रख दिया था, जिसमें आग लगी. साथ ही स्कूल में आग बुझाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. बहरहाल पुलिस ने हादसे को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-जामिया नगर इलाके के दिल्ली जल बोर्ड के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details