दिल्ली

delhi

दिल्ली में पं.धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का हुआ शुभारंभ, शुक्रवार को लगेगा दिव्य दरबार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 7:01 AM IST

Hanumant Katha started in Delhi: जाने माने कथावाचक और बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा दिल्ली में गुरुवार से शुरू हो गई. यह कथा शनिवार तक चलेगी, जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..

Pandit Dhirendra Shastri
Pandit Dhirendra Shastri

तीन दिवसीय हनुमंत कथा शुरू

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. खराब मौसम के बावजूद कथा के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्त हनुमंत कथा सुनने के लिए पहुंचे. इस मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी, गोरखपुर के सांसद रवि किशन और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद रहे. कथा की शुरुआत भगवान हनुमान की आरती से की गई. खास बात यह रही की पहली आरती में सफाई कर्मचारीयों को शामिल किया गया, जबकि अंत की आरती में महिलाओं को शामिल किया गया. इस दौरान पं.धीरेंद्र शास्त्री, (जिन्हें लोग बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जानते हैं) ने भक्तों को पूरा समय दिया और तीन घंटे से ज्यादा समय तक कथा सुनाई.

बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने लोगों से कहा कि दैनिक जीवन में काम काज जरूरी है, लेकिन समय निकालकर राम काज भी करना चाहिए, तभी रामराज्य की स्थापना हो पाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सत्कार्य की सिद्धि के लिए बुद्धि बल और विवेक की आवश्यकता होती है, लेकिन कई बार विवेक के बगैर बल और बुद्धि भी निरर्थक हो जाता है. विवेक को चलता रखने के लिए सत्संग जरूरी है, क्योंकि इससे संतों का सानिध्य प्राप्त होता है. बल से रक्षा, बुद्धि से कार्य और विवेक से निर्णय लेने वाला व्यक्ति हमेशा यश पाता है. इसलिए हमें राम भक्त हनुमान की आराधना करनी चाहिए, क्योंकि जहां हनुमान है वहां भगवान राम स्वयं विराजमान हैं.

यह भी पढ़ें-बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में जुटे देशभर के पहलवान, सरयू किनारे आजमाए दांव, नेपाली रेसलर ने चौंकाया

वहीं हनुमंत कथा के आयोजक सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों का उत्साह बताता है कि भक्ति का भाव बड़ा है और हर बड़ी से बड़ी बाधा भक्ति भाव को रोकने में नाकाम होती है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों उपस्थिति बताती है कि हृदय में राम और हनुमंत कथा के लिए भक्ति भाव के सामने बारिश भी बाधा नहीं बन सकती. शुक्रवार को आयोजन समिति, दिव्य दरबार में भक्तों के लिए व्यवस्था कर शासन एवं प्रशासन की मदद से मैदान एवं रास्ते की स्थिति को सुधार कर सुगम बनाएगी, ताकि कथा और दिव्य दरबार में किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने आयोजन व्यवस्था में सहयोग के लिए दिल्ली पुलिस और नगर निगम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया.

यह भी पढ़ें-धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में बरसीं लाठियां, महिला का सिर फटा, मची भगदड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details