छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है धान खरीदी की तारीख,सीएम विष्णुदेव साय ने दिए संकेत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 6:50 PM IST

Paddy Procurement Date नवागढ़ ब्लॉक के जूनी सरोवर धाम ढनढनी में सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.जहां उन्होंने लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल मंत्री केदार कश्यप साजा विधायक ईश्वर साहू बेमेतरा विधायक दिपेश साहू मौजूद थे.CM Vishnudeo Sai

Paddy Procurement Date
छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है धान खरीदी की तारीख

छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है धान खरीदी की तारीख

बेमेतरा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के जूनी सरोवर धाम ढनढनी का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की.वही जूनी सरोवर धाम में आए क्षेत्रवासियों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सौजन्य मुलाकात भी की.

छेरछेरा पर्व में किए मंदिर के दर्शन :जूनी सरोवर धाम में कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज का दिन छेरछेरा दान पुण्य का दिन है.ढनढनी धाम में आप सभी के स्वागत से अभिभूत हूं. यहां का तालाब में स्न्नान से बीमारी दूर होती है.मंदिर में दर्शन से खुशहाली आती है.

''मैं देवी देवताओं से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना करता हूं. अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने पर आप सभी का आभार. राम हमारे भाचा है जहां प्रधानमंत्री जी ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया है. इसलिए हमें ज्यादा खुशी है. भगवान से यही प्रार्थना है कि हमारे प्रदेश के लोगों पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे.'' विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री



गरीबों का आवास होगा पूरा :सीएम विष्णुदेव साय ने कहा किहमने सरकार बनते ही पहला काम 18 लाख आवास देकर वादा पूरा किया है. 13 दिसंबर को शपथ और 14 तारीख को हमने 18 लाख गरीबों का आवास बनाने का ऐलान किया. सुशासन दिवस पर 12 लाख किसानों के 2 वर्ष का बोनस दिया. हमारे बेटा बेटी के साथ पीएससी परीक्षा में भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ था. जिसका सीबीआई जांच होगी. आरोपी बक्शे नहीं जाएंगे.

किसानों की मांग आएगी तो बढ़ेगी धान खरीदी की तिथि :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दौरान बड़ी बात कही. साय ने कहा कि प्रदेश ने धान खरीदी का लक्ष्य पूरा कर लिया है. किसानों की यदि मांग आती है तो खरीदी की तिथि बढ़ाई जाएगी. वहीं क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की मांग पर ढनढ़नी गांव में गौरव पथ के लिए 15 लाख, सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख और जूनी सरोवर धाम में सामुदायिक भवन के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा सीएम विष्णुदेव साय ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details