बिहार

bihar

नालंदा में नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी, दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर पति करता था परेशान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 5:00 PM IST

Suicide in Nalanda: नालंदा में नर्सिंग की छात्रा ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. एक साल पहले शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज में बुलेट के लिए पति प्रताड़ित करता था. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. वह अपने भाई के साथ किराए का कमरा लेकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या
नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा में किराए के मकान में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घटना सिलाव थाना क्षेत्र बाजार बायपास की है. घटना की जानकारी मिलते ही सिलाव थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव निवासी प्रेम राज उर्फ कौशल की पत्नी सपना कुमारी के रूप में की गयी है.

नालंदा में नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या:बताया जाता है कि सपना सिलाव बाजार में अपने भाई के साथ किराए का कमरा लेकर नर्सिंग की पढ़ाई करती थी. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. वह मूल रूप से गया जिले के महनार थाना क्षेत्र खुखरी गांव निवासी गणेश प्रसाद की पुत्री है. मृतका के भाई का आरोप है फरवरी 2023 में सपना की शादी हुई थी. शादी के बाद पति द्वारा मोटरसाइकिल की मांग किया जा रहा था. जिसे हमलोग पूरा कर दिए थे. अब बुलेट गाड़ी की मांग कर रहे थे. जिसे देने में हमलोग असमर्थ थे.

पति से तंग आकर बहन ने की सुसाइड: भाई ने बताया कि एक दिन पूर्व सपना के पति प्रेम राज उर्फ कौशल सिलाव पहुंचा और बहन सपना को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. इसी कारण बहन तंग आकर आत्महत्या कर ली. जिस वक्त वह आत्महत्या कर रही थी, उस वक्त पति वहीं मौजूद था, लेकिन बचाया नहीं! बाद में सूचित कर कहता है कि जल्दी पावापुरी अस्पताल आओ, सपना बीमार पड़ गई है. जब वह वहां पहुंचते हैं तब तक बहन की मौत हो चुकी थी.

"महिला अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद भाई और पति द्वारा पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-मो. इरफान, सिलाव थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details