ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: 4 माह की प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला! मर्डर के बाद पति के भाई ने फोन करके दी जानकारी

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 4:17 PM IST

गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या
गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या

गोपालगंज में दहेज हत्या की वारदात हुई है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. वहीं, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में 4 माह की प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या की दी गई. मायके वालों ने पति पर बुलेट की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस घटना के बाद पति और ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

गोपालगंज में दहेज के लिए महिला की हत्या: मृतका के भाई ने जीजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर वह बुलेट की मांग करने के लिए मेरी बहन पर दबाव डालता था. लेकिन मेरी बहन मायकावालों से नहीं मांगना चाहती थी. जिसको लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था.

"मेरे जीजा बुलेट की मांग के लिए मेरी बहन पर दबाव और प्रताड़ित करते थे. बुलेट नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मेरी बहन की हत्या कर दी. सभी लोगों घर छोड़कर फरार हो गये."-गफूर अली, मृतका के भाई

मेरी बहन के जेठ ने दी सूचना : गफूर ने बताया कि आरोपी पति के बड़े भाई ने फोन कर बताया कि आपकी बहन की मौत हो गई. पूछने पर उसने बताया कि अचानक तबीयत खराब हो गई थी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस कर रही है छापेमारी: सूचना पाकर जब घर पहुंचे तो पति समेत पूरा परिवार घर छोड़ फरार है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

दहेज के लिए हत्या: दरअसल, सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला गांव निवासी मोहम्मद खलील मियां अपनी बेटी आसमां खातून की शादी वर्ष 2020 में की थी. बेटी की शादी नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी मोहम्मद कासिम मियां के बेटे सद्दाम हुसैन से की थी. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. इस बीच एक बच्चे ने जन्म लिया और दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थी. वह चार माह के गर्भवती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.