छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 5967 पदों की निकली वैकेंसी, आप भी करें आवेदन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2024, 9:46 PM IST

Recruitment of constables in Chhattisgarh Police: अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए भी सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ में 5967 पदों की वैकेंसी निकली है. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

recruitment of constables in Chhattisgarh Police
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की ओर से जिला पुलिस बल के आरक्षक वर्ग के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि को 15 फरवरी से बढ़ाकर 6 मार्च 2024 कर दी गई है. 6 मार्च को रात 11.59 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आरक्षक वर्ग की भर्ती में पुरूष अभ्यर्थी के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के अलावा 5 साल की और छूट दी गई है.

5967 पदों पर निकली वैकेंसी: इस बारे में पुलिस विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिला पुलिस बल के आरक्षकों की भर्ती में पुरूष अभ्यर्थी के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के अलावा एक बार के लिए 5 साल की और छूट दी गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की ओर से जिला पुलिस बल के आरक्षकों को लिए 5967 वैकेंसी निकली है.

इस वेबसाइट पर मिलेगी हर जानकारी: बता दें कि पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ की ओर से जिला पुलिस बल के आरक्षकों की सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 4 अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. इस विज्ञापन के मुताबिक में छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पद पर ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि 1 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई थी. हालांकि अब डेट बढ़ाकर 6 मार्च कर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं. वेबसाइट पर इस संबंध में हर एक जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details