छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में मतदान ट्रेनिंग से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी, 15 कर्मचारियों को नोटिस - Dhamtari Loksabha election

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 11:31 PM IST

धमतरी में मतदान प्रशिक्षण में शामिल न होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को जिला कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है. सभी कर्मचारियों को नोटिस देकर नहीं आने का कारण बताने को कहा गया है.

voting training in Dhamtari
धमतरी में मतदान प्रशिक्षण

धमतरी लोकसभा चुनाव 2024

धमतरी:धमतरी में मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित 15 अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. बिना सूचना और जानकारी के प्रशिक्षण में न शामिल होने के कारण कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने जारी किया है. निर्वाचन दायित्व से जुड़े पीठासीन अधिकारी- कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है. बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल को जिले के सेंट मेरी स्कूल में प्रशिक्षण था, जिसमें 15 अधिकारी कर्मचारी नहीं आए थे. इन्ही अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है.

कलेक्टर ने जारी किया नोटिस: दरअसल, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए बाकायदा मतदानदलों को ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है. हालांकि कुछ अधिकारी-कर्मचारी ट्रेनिंग में नहीं पहुंच रहे हैं, जिसके लिए उन्हें नोटिस का सामना करना पड़ रहा है. जो अधिकारी कर्मचारी इस प्रक्रिया से गैर हाजिर रह रह हैं उन्हें नोटिस दिया जा रहा है.

नोटिस का जवाब न देने पर होगी कार्रवाई:इस बारे में जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि, "निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं बरती जाएगी, जिन्हें नोटिस दिया गया है. उन्हें तीन बार का मौका दिया जाएगा. ट्रेनिंग में उपस्थित रहने को कहा गया है. अगर वो नहीं शामिल होते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में हैं. इस बीच मतदान दलों में ज्यादातर शिक्षकों की ड्यूटी लगी है. नोटिस का जवाब नही देने पर उनपर कार्रवाई की बात कही गई है.

बस्तर के संवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात , मतदान दल और जवानों को किया जाएगा एयरलिफ्ट - Lok Sabha Election 2024
बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदानकर्मी रवाना, 19 अप्रैल को वोटिंग, कल थम जाएगा चुनाव प्रचार - Bastar Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ में इलेक्शन कमीशन का हाईटेक उपाय, मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रवाना - First Phase Voting In Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details