उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

29 अप्रैल को राजनाथ सिंह करेंगे नामांकन दाखिल, बीजेपी दफ्तर से भव्य जुलूस निकालकर पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट - Lucknow Lok Sabha seat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 5:22 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ में 26 से शुरू होगा नामांकन का दौर, राजनाथ सिंह 29 को करेंगे नोमिनेशन

लखनऊ: 26 अप्रैल से लखनऊ जिले में नामांकन शुरू हो जाएंगे. लखनऊ और मोहनलालगंज संसदीय सीट के लिए प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जिसमें देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी अपना नामांकन करेंगे. राजनाथ सिंह का नामांकन 29 अप्रैल को होगा. पूरे लाव लश्कर के साथ नामांकन जुलूस उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगा. जहां राजनाथ सिंह अपना नामांकन करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि, लखनऊ लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. मंत्री, महापौर, विधायक, पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में कार्यकता प्रदेश मुख्यालय हजरतगंज पर सुबह के 10 बजे एकत्रित होगे. राजनाथ सिंह भव्य पार्टी रथ पर सवार होकर विशाल जनसमूह के साथ कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे. और वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन करेंगे.

लखनऊ पूर्व विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से ओपी श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. जबकी इंडिया गठबंधन से कांग्रेस ने मुकेश सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है.

वहीं मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कौशल किशोर की ओर से नामांकन की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि वे राजनाथ सिंह से अलग तारीख पर नामांकन करेंगे.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में फैली हुई है अराजकता: राजनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details