मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस छोड़ने वाली विधायक ने जीतू पटवारी पर फोड़ा ठीकरा, कहा-पार्टी में नहीं महिलाओं का सम्मान - Nirmala Sapre Blames Jitu Patwari

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 8:03 PM IST

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विधायक निर्मला सप्रे ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं पर की गयी टिप्पणी को पार्टी छोड़ने का प्रमुख कारण बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं है. वहीं उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा ज्वाइन करने की बात कही.

CONGRESS MLA NIRMALA SAPRE JOIN BJP
कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने ली बीजेपी की सदस्यता (ETV Bharat)

विधायक निर्मला सप्रे ने जीतू पटवारी पर फोड़ा ठीकरा (ETV Bharat)

सागर।एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के चलते सागर जिले की आठ विधानसभाओं में कांग्रेस की इकलौती विधायक ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जिले की बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने आज राहतगढ़ में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा के दौरान बीजेपी की सदस्यता ली. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं पर की गयी टिप्पणी को पार्टी छोड़ने का प्रमुख कारण बताया.

कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने ज्वाइन की बीजेपी (ETV Bharat)

'कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं'

राहतगढ़ में मुख्यमंत्री के सामने भाजपा ज्वाइन करने के बाद सागर पहुंची निर्मला सप्रे ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा की. कांग्रेस छोड़ने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि"जिस पार्टी में लगातार महिलाओं के लिए टिप्पणी की जा रही है, यह बड़ा ही गलत है. मैं इस बात से बहुत दुखी थी और इसी बात से व्यथित होकर मैंने बीजेपी ज्वाइन की है. बीजेपी में शामिल होने के लिए किसी तरह की सौदेबाजी या दबाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या मुझे देखकर आपको लग रहा है कि मैं किसी दबाव में हूं. मेरी खुद की इच्छा थी. कांग्रेस में महिलाओं का कोई स्थान नहीं है."

ये भी पढ़ें:

जीतू पटवारी पर एक और मामला दर्ज, महिलाओं ने चूड़ियां कूरियर कर जताया विरोध

सागर हुआ कांग्रेस मुक्त, इकलौती कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल, सीएम मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता

'निर्मला सप्रे को मिलेगा सम्मान'

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि "कांग्रेस कि जिले में मात्र एक सीट आई थी, सात सीटें बीजेपी ने जीती थीं. निर्मला सप्रे होनहार विधायक हैं, पढ़ी-लिखी समझदार हैं. उन्होंने आज जो निर्णय लिया है, हम उनके निर्णय का स्वागत करते हैं. वह खुद इस बात को समझती हैं और उन्होंने खुद आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के लोगों के मन में महिलाओं के प्रति क्या सम्मान है उन्होंने खुद बताया है. निर्मला सप्रे के लिए बीजेपी में भरपूर सम्मान मिलेगा और उनके सभी काम होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details