बिहार

bihar

Must Watch : खुले में पड़े स्कूलों के प्रश्न पत्र वाले बंडल, अपने विद्यालय के पेपर खोजना गुरुजी के लिए 'कठिन परीक्षा'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 4:33 PM IST

Motihari Education Department : पूर्वी चंपारण में शिक्षा विभाग की लापरवाही दिखाई दे रही है. दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित ग्यारहवीं और नौवीं वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र के बंडल खुले आसमान के नीचे फेंके हुए हैं. वहीं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक अपने विद्यालय कोड के अनुसार प्रश्नपत्र खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अपने स्कूल के वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र ढूंढ रहे गुरुजी
अपने स्कूल के वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र ढूंढ रहे गुरुजी

मोतिहारी में शिक्षा विभाग की लापरवाही का नमूना देखिए

मोतिहारीः शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की सख्ती के बावजूद व्यवस्था में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्वी चंपारण में शिक्षा विभाग की लापरवाही दिखाई दे रही है. जहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित ग्यारहवीं और नौवीं के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र के बंडल खुले आसमान के नीचे फेंके हुए हैं. वहीं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक अपने विद्यालय कोड के अनुसार प्रश्नपत्र ढूंढने में परेशान हो रहे हैं.

खुले में पड़े हैं प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं: कई शिक्षक तीन-तीन दिनों से अपने विद्यालय का प्रश्नपत्र ढूंढने आ रहे हैं और खाली हाथ लौट रहे हैं. जबकि परीक्षा 13 मार्च से होनी है. शिक्षकों ने बताया कि तीन दिन पूर्व प्रश्नपत्र और कॉपी के आने की जानकारी मिली. उसके बाद से प्रतिदिन प्रश्नपत्र ढूंढने आ रहे हैं. कई शिक्षक अपने विद्यालय के प्रश्नपत्र ढूंढने में सफल रहे. जबकि कई शिक्षक पिछलें दो तीन दिनों से अपने विद्यालय के प्रश्नपत्र को ढूंढ ही रहे हैं.

खुले आसमान के नीचे पड़े प्रश्न पत्रों को खोजते स्कूल के टीचर

13 मार्च से है परीक्षा : कई शिक्षक को उनके विद्यालय के एक विषय का, तो कई शिक्षक को दो विषय का हीं प्रश्नपत्र मिला है. शिक्षक हैरान परेशान होकर प्रश्नपत्र ढूंढने में लगे हैं. लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ताकि शिक्षकों को प्रश्नपत्र ढूंढने में सहूलियत हो सके. मिली जानकारी के अनुसार आगामी 13 मार्च से ग्यारहवीं और 16 मार्च से नौंवी की वार्षिक परीक्षा शुरु होगी. जिस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने चार दिन पहले प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका ट्रक से भेजा.

मोतिहारी शिक्षा विभाग की लापरवाही : पटना से आए प्रश्नपत्र को ट्रक चालक ने शहर के नगर थाना के पास स्थित एमजेके कन्या प्लस टू विद्यालय में खूले आसमान के नीचे प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका के बंडल को गिराकर चला गया. प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका के आने की सूचना सभी हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालय के प्रिंसिपल को विभाग ने भेज दिया. विद्यालय के शिक्षक जब अपने विद्यालय के प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका को लेने आए तो भौंचक रह गए.

अपने स्कूल के वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र ढूंढ रहे गुरुजी

478 विद्यालयों के बिखरे प्रश्न पत्र : प्रखंडवार प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका रखने के बजाय सभी विद्यालय के प्रश्नपत्र एक साथ बिखरे पड़े थे. जिसे खोजना कम मुश्किल काम नहीं है. क्योंकि जिला में लगभग 478 विद्यालय के ग्यारवीं सभी विषयों के प्रश्न पत्र और लगभग 478 विद्यालय के नौंवी की सभी विषयों के प्रश्नपत्र की उत्तरपुस्तिका खुले आसमान के नीचे बिखरी हुई है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी? : जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारी रविकांत सिंह से मोबाइल पर बात हुई. इस बारे में उन्होंने बताया कि पटना से प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका लेकर आए ट्रक ने खुले में प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका गिराकर चला गया. वह इस जिला में नये-नये ज्वाइन किए हैं. इसलिए व्यवस्थाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. कुछ शिक्षकों ने इसकी जानकारी दी है. शिक्षकों को प्रश्नपत्र ढूंढने में समस्या आ रही है. फिर भी प्रयास किया जा रहा है कि सभी शिक्षकों को उनका प्रश्नपत्र मिल जाए.

कहां है अपने स्कूल का प्रश्न पत्र?

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details